---विज्ञापन---

Box Office Report: 19वें दिन ‘फुकरे 3’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट, ‘मिशन रानीगंज’ ने बटोरे इतने करोड़

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस समय ‘मिशन रानीगंज’, ‘फुकरे 3’ और ‘जवान’ की बीच कमाई की जंग छिड़ी है। चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई की?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 17, 2023 07:54
Share :
Box Office Report
Box Office Report

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इस समय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj), वरुण शर्मा (Varun Sharma) की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि, कमाई के मामले में तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्ट टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प बना हुआ है कि कमाई के मामले में कौन किसको कब तक बीट कर सकती है।

सबसे पहले अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj Box Office Collection Day 11) की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो चुके हैं और इतने दिनों में फिल्म की टोटल कमाई 28.25 करोड़ की है। फिल्म ने 11वें दिन 65 लाख की कमाई की। वहीं, अगर फिल्म का बजट देखा जाए तो इसको 100 करोड़ में बनाया गया है, जिसके हिसाब से फिल्म बेहद धीमी गति से बॉक्स ऑफिस पर चल रही है।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Trailer Release: ‘आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा…’ ‘टाइगर 3’ का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज

Fukrey 3 के 19वें दिन की कमाई

28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3 Box Office Collection Day 19) की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म ने 19वें दिन 85 लाख की कमाई की, जिसके बाद 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की टोटल कमाई 91.68 करोड़ कर ली है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म एक दो हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Jawan ने 40वें दिन की इतनी कमाई

7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 40) को बॉक्स ऑफिस पर पांच हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 40वें दिन ने 60 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 636.31 करोड़ हो चुकी है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1132.13 करोड़ की हो चुकी है। (Box Office Report)

First published on: Oct 17, 2023 07:00 AM
संबंधित खबरें