---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kingdom की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग, क्या Saiyaara को दे पाई टक्कर?

Kingdom Vs Saiyaara Box Office Report: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। वहीं ये साउथ मूवी अहान पांडे की 'सैयारा' को कड़ी टक्कर देती नजर आई। आइए आपको भी बताते हैं मोहित सूरी की मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 1, 2025 06:36
Photo Credit- Instagram

Kingdom Vs Saiyaara Box Office Report: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मूवी ‘किंगडम’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज से पहले ही इस मूवी का क्रेज ऑडियंस में देखने को मिल रहा था। वहीं अब रिलीज होने के बाद भी मूवी ने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की है। सोशल मीडिया पर विजय की ये एक्शन स्पाई मूवी ट्रेंड कर रही है। अब अहान पांडे की ‘सैयारा’ से मूवी की टक्कर जारी है। हालांकि विजय की मूवी मोहित सूरी की फिल्म से पहले दिन की कमाई के मामले में आगे निकलने में फेल रही। चलिए आपको भी बताते हैं मूवी ने कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: Kingdom से पहले OTT पर देखें विजय देवरकोंडा की 5 एक्शन फिल्में, एक को बॉलीवुड ने किया कॉपी

---विज्ञापन---

‘किंगडम’ ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विजय देवरकोंडा की मूवी ने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की है। इस मूवी ने 15.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 57.87% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 63.56%, दोपहर के शो 56.52%, शाम के शो 50.12% और रात के शो 61.27% रहे।

‘सैयारा’ की अब तक की कमाई

वहीं दूसरी ओर अहान पांडे की ‘सैयारा’ को विजय की मूवी अभी भी टक्कर नहीं दे पाई है। मूवी ने पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब 14वें दिन मूवी ने 6.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.27% रही। सुबह के शो 9.46%, दोपहर के शो 14.11%, शाम के शो 9.90% और रात के शो 11.60% रहे। मूवी ने अभी तक 280.5 करोड़ की कमाई की है।

---विज्ञापन---

दोनों मूवीज की कास्ट

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ इस साल की उनकी पहली मूवी है। इस एक्शन फिल्म में विजय के साथ-साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव कंचरणा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं दूसरी ओर मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। दोनों की बिग स्क्रीन पर ये डेब्यू मूवी है और इस मूवी ने बड़ी-बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अहान और अनीत की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने ओवरसीज कलेक्शन में रचा इतिहास, विक्की कौशल की ‘छावा’ को पीछे कर बनीं नंबर वन

First published on: Aug 01, 2025 06:36 AM

संबंधित खबरें