Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' की सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए मेकर्स को मालामाल कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को सनी देओल के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. रिलीज से पहले वरुण धवन की स्माइल को काफी ट्रोल किया जा रहा था और उनकी एक्टिंग का भी मजाक सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा था. अब फिल्म के रिलीज होते ही फिल्ममेकर करण जौहर वरुण के सपोर्ट में उतरे हैं और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए स्टारकास्ट को फिल्म की सक्सेस पर बधाई दी है. वहीं करण ने एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने वरुण धवन को सपोर्ट करते हुए उन्हें ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है. करण जौहर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को भी करण जौहर का ये अंदाज पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Border 2 पहले ही दिन बनी 2026 की पहली सुपरहिट, देर रात के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मेकर्स हुए मालामाल
क्या बोले फिल्ममेकर?
फिल्ममेकर ने वरुण के लिए शेयर की पोस्ट में लिखा, 'कहना ही पड़ेगा, इसलिए तो इसे आभासी दुनिया कहा जाता है. सच्चाई हमेशा जीतती है और सोशल मीडिया पर फैलाया गया शोर खुद-ब-खुद बेअसर हो जाता है. आप किसी कलाकार की मुस्कान का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन जब उसकी फिल्म हाउसफुल चलती है और दर्शकों का सच्चा प्यार मिलता है, तो वही सबसे बड़ी जवाबी मुस्कान बन जाती है. इसलिए शोर मचाने वाले और क्लिकबेट बनाने वाले चाहे कुछ भी करें, अंत में जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.'
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्म ने मचाया गदर, पहले दिन ही तोड़ा धुरंधर से छावा तक का रिकॉर्ड
स्माइल को लेकर हुए ट्रोल
बता दें करण जौहर से पहले वरुण धवन के सपोर्ट में सुनील शेट्टी भी उतरे थे और ट्रोलर्स की बोलती बंद की थी. 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने जब फिल्म का पहला गाना 'घर कब आओगे' रिलीज किया था, तभी से वरुण के एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. हालांकि वरुण धवन ने इन बातों को सीरियसली नहीं लिया और फिल्म के प्रमोशन पर फोकस किया और इसका नतीजा ये निकला कि 'बॉर्डर 2' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है.
Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए मेकर्स को मालामाल कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को सनी देओल के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. रिलीज से पहले वरुण धवन की स्माइल को काफी ट्रोल किया जा रहा था और उनकी एक्टिंग का भी मजाक सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा था. अब फिल्म के रिलीज होते ही फिल्ममेकर करण जौहर वरुण के सपोर्ट में उतरे हैं और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए स्टारकास्ट को फिल्म की सक्सेस पर बधाई दी है. वहीं करण ने एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने वरुण धवन को सपोर्ट करते हुए उन्हें ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है. करण जौहर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को भी करण जौहर का ये अंदाज पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Border 2 पहले ही दिन बनी 2026 की पहली सुपरहिट, देर रात के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मेकर्स हुए मालामाल
क्या बोले फिल्ममेकर?
फिल्ममेकर ने वरुण के लिए शेयर की पोस्ट में लिखा, ‘कहना ही पड़ेगा, इसलिए तो इसे आभासी दुनिया कहा जाता है. सच्चाई हमेशा जीतती है और सोशल मीडिया पर फैलाया गया शोर खुद-ब-खुद बेअसर हो जाता है. आप किसी कलाकार की मुस्कान का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन जब उसकी फिल्म हाउसफुल चलती है और दर्शकों का सच्चा प्यार मिलता है, तो वही सबसे बड़ी जवाबी मुस्कान बन जाती है. इसलिए शोर मचाने वाले और क्लिकबेट बनाने वाले चाहे कुछ भी करें, अंत में जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.’
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्म ने मचाया गदर, पहले दिन ही तोड़ा धुरंधर से छावा तक का रिकॉर्ड
स्माइल को लेकर हुए ट्रोल
बता दें करण जौहर से पहले वरुण धवन के सपोर्ट में सुनील शेट्टी भी उतरे थे और ट्रोलर्स की बोलती बंद की थी. ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने जब फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया था, तभी से वरुण के एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. हालांकि वरुण धवन ने इन बातों को सीरियसली नहीं लिया और फिल्म के प्रमोशन पर फोकस किया और इसका नतीजा ये निकला कि ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है.