---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह, बोलीं- हर सांस और हर पल…

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर किसी ने दिवंगत अभिनेता को याद किया और उनके लिए पोस्ट शेयर किया.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 21, 2026 17:41
Sushant Singh Rajput, Shweta Singh
Sushant Singh Rajput, Shweta Singh. image credit- social media

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. आज 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन उन्हें याद करके इमोशनल हो गई. आइए जानते हैं कि एक्टर की बहन ने क्या कहा?

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, सुशांत सिंह के बर्थडे पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में श्वेता सिंह ने सुशांत सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. श्वेता सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है.

---विज्ञापन---

क्या लिखा श्वेता ने?

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि और मैं मुस्कुरा देती हूं क्योंकि भला मुझे उनकी याद कैसे आ सकती है जो मेरी धड़कन बन गए हैं. अब मैं हर पल उनकी धड़कन सुनती हूं, हर पल उन्हें जीती हूं, हर प्रार्थना, हर मौन, हर मुस्कान में उन्हें महसूस करती हूं और और कहीं ना कहीं मैं जानती हूं कि मैं हर दिन थोड़ा-थोड़ा उन्हीं की तरह बनती जा रही हूं.

बेहद इमोशनल है श्वेता का पोस्ट

श्वेता ने आगे लिखा कि उस हृदय को जो सोने जैसा प्योर था, उस आत्मा को जो असीम जिज्ञासु, कोमल, निडर और प्रकाशमान थी, मैं आपको नमन करती हूं, भाई. आपने सिर्फ एक जीवन नहीं जिया, आप एक ऐसी लय, एक ऐसा जीने का तरीका, एक ऐसा प्रकाश छोड़ गए हैं जो लाखों लोगों का मार्गदर्शन करता रहता है.

---विज्ञापन---

14 जून 2020 को हुआ था श्वेता का निधन

श्वेता ने लिखा कि सुशांत हर समय मेरे साथ हैं, हर सांस और हर पल में. उन्होंने अपने पोस्ट में और क्या लिखा? इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं. गौरतलब है कि 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह का निधन हो गया था. सुशांत के जाने के बाद उनका परिवार और फैंस आज भी मायूस हैं.

यह भी पढ़ें- 1 घंटे 52 मिनट की वो फिल्म, जो क्राइम और थ्रिल से है भरी, Netflix पर पहले नंबर पर कर रही ट्रेंड

First published on: Jan 21, 2026 05:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.