---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Shah Rukh Khan की वो सुपरहिट फिल्म, जिसके लिए इस एक्टर को किया गया था अप्रोच, बार-बार मीटिंग के बाद भी ठुकराया ऑफर

Shah Rukh Khan Superhit Film: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एक फिल्म ऐसी है, जिसका ऑफर पहले किसी और को मिला था. आइए जानते हैं कि ये कौन-सी फिल्म है और किसे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 25, 2026 14:09
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan. image credit- social media

Shah Rukh Khan Superhit Film: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. किंग खान की फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम आपको शाहरुख खान की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसके लिए आमिर खान के भांजे इमरान खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इमरान को किस फिल्म के लिए अप्रोच किया था, तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

अभिनेता इमरान खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. इस दौरान इमरान ने कहा कि रोहित शेट्टी ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए उन्हें अप्रोच किया था. इमरान ने बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से शानदार कामयाबी मिली थी और हर डायरेक्टर उन्हें पसंद करने लगा था.

---विज्ञापन---

क्या बोले इमरान?

इस दौरान रोहित शेट्टी ने उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का ऑफर दिया. दोनों में फिल्म को लेकर खूब बातें हुई थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. दरअसल, इमरान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बात करते हुए इसके पीछे की वजह भी रिवील की. इमरान ने बताया कि फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को लेकर कई बार रोहित के साथ उनकी मीटिंग्स हुई, लेकिन क्रिएटिव तौर पर हमारी सोच मेल नहीं खा रही थी.

इस रोल के लिए मैं सही नहीं- इमरान

इमरान ने बताया कि जब रोहित ने उन्हें फिल्म की कहानी बताई, तो उसे सुनने में बहुत मजा आया, लेकिन मुझे अंदर से ये फील हुआ कि मैं इस रोल के लिए सही नहीं हूं. फिल्म की कहानी सुनने के बाद मुझे समझ आ रहा था कि रोहित किस तरह की कॉमेडी बनाना चाहते हैं और वो सच में फनी थी, लेकिन मुझे लगा कि मैं उसमें फिट नहीं हो पाऊंगा.

---विज्ञापन---

2013 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक

इतना ही नहीं बल्कि इमरान ने रोहित को साफ कह दिया था कि वो इस रोल के लिोए सही नहीं हैं और दोनों की ट्यूनिंग बैठ पाएगी. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान मुझसे कहीं बेहतर चॉइस थे और सच तो यह है कि मैं उनकी बराबरी कभी नहीं कर सकता. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की बात करें तो ये फिल्म 2013 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें- 5 एपिसोड वाली वो सीरीज, जिसमें दिखा भारतीय जासूसों का जज्बा, पाक के न्यूक्लियर मिशन को किया था फेल

First published on: Jan 25, 2026 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.