TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Mardaani 3 की अम्मा ही नहीं, इस फ्रेंचाइजी के 2 खूंखार विलेन ने भी उड़ा दी थी नींद, दरिंदगी से कांप उठी थी रूह

Mardaani Dreaded villain: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर बीते दिन ही जारी किया गया, जिसमें एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद ने अम्मा के किरदार से दर्शकों को चौंका दिया. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी के खतरनाक विलेन के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर बवाल ही काट दिया था.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 13, 2026 11:35
Mardaani Dreaded villains
'मर्दानी' फ्रेंचाइजी के खूंखार विलेन (Photo- News24 GFX)

Mardaani Dreaded villain: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया है, जिसमें रानी की दमदार वापसी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन, उन पर अम्मा का किरदार भारी पड़ता दिखा है, जिसे मल्लिका प्रसाद ने प्ले किया है. उनका खौफनाक रूप देखकर लोगों की इसमें दिलचस्पी काफी बढ़ी है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इस फ्रेंचाइजी के खतरनाक विलेन के बारे में.

ताहिर राज भसीन बने थे ‘मर्दानी 1’ में विलेन

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ का पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज किया गया था, जिसके जरिए रानी का पहली बार एक्शन अवतार देखने के लिए मिला था. इसमें बतौर विलेन ताहिर राज भसीन को देखा गया था, जो करण ‘वॉल्ट’ रस्तोगी एक किंगपिन बने थे. वह दिल्ली की लड़कियों की अगवाह करके उनके साथ दुष्कर्म कराता था. साथ ही ड्रेग्स की भी तस्करी करती थी. ताहिर का इसमें एक इंटेंस रोल था, जिसमें वो रानी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आए थे. उन्होंने अपने किरदार के जरिए लोगों का दिल तक दहला दिया था. इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई था. इसके बाद वह ‘छिछोरे’ और ’83’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे.

---विज्ञापन---
Tahir Raj bhasin Mardaani 3

यह भी पढ़ें: ‘कहने के लिए कुछ नहीं…’, देओल फैमिली संग रिश्ते पर बोलीं हेमा मालिनी, बताया क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

‘मर्दानी 2’ में विशाल का किरदार देख सहम उठे थे दर्शक

इसके साथ ही रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ की बात की जाए तो इसमें विशाल जेठवा ने विलेन का रोल प्ले किया था. उनके किरदार ने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया था. उनका किरदार लड़कियों को किडनैप करता और रेप के बाद मर्डर कर देता था. इसकी कहानी 21 साल के शिव प्रसाद यादव की थी, जो कि साइको होता है. वो लड़कियों का रेप करके उनका मर्डर करता फिर काटकर नाली में फेंक देता. बाद में शिवानी शिवाजी रॉय ने उसे पकड़ने का जिम्मा लिया था, जिसने उन्हें भी थका दिया था लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म में मजबूती दिखाते हुए उसे पकड़ा था.

---विज्ञापन---
Vishal Mardaani 2

विशाल के करियर में ‘मर्दानी 2’ ने बड़ा रोल प्ले किया और इसके बाद उन्हें ‘टाइगर 3’ जैसी बड़ी फिल्म सलमान खान के साथ ऑफर हुई थी. हाल ही में वो नीरज घेवान की ‘होमबाउंड’ में भी नजर आए. उनकी इस फिल्म को ऑस्कर्स 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ये उनके करियर का बड़ा जंप साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Mardaani 3 Trailer: 93 बच्चियां, 3 महीने… चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बड़ा केस, फिर ‘मर्दानी 3’ बनीं रानी मुखर्जी

‘मर्दानी 3’ में अम्मा की दहशत

अब रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ में अम्मा की दहशत देखने के लिए मिल रही है, जिसे मल्लिका प्रसाद ने प्ले किया है. फिल्म के ट्रेलर से उनकी पहली झलक ने लोगों को इतना इंप्रेस किया है कि वह इसके लिए एक्साइटेड हो गए हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया था. मल्लिका पिछले कई सालों से थिएटर से जुड़ी हुई है. उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘किलर सूप’ में भी देखा जा चुका है, जिसमें मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा को देखा गया था.

First published on: Jan 13, 2026 11:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.