---विज्ञापन---

बॉलीवुड

एनिमल की सफलता के बाद अब श्री राम बनेंगे Ranbir, पहले इन 5 कलाकारों ने प्ले किया था रोल

Ranbir Kapoor Next Project: रणबीर कपूर अब जल्द ही नितीश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में राम का रोल प्ले करेंगे, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 13, 2023 18:22
Ranbir Kapoor next Project
image credit-instagram

Ranbir Kapoor Next Project: एनिमल की कामयाबी से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को खूब सुर्खियां मिल रही हैं। ये फिल्म अपनी जबरदस्त कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, और अब तक 700 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए रणबीर को खूब सराहा जा रहा है। वहीं रणबीर अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं। नितीश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘रामायण’ उनका अगला प्रोजेक्ट है। रणबीर इस फिल्म में राम की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रणबीर से पहले ऐसे कई कैरेक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म में राम का रोल प्ले किया था, इनमें प्रभास, गुरमीत चौधरी, जीतेंद्र, अरूण गोविल का नाम शामिल है।

2024 में शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खूब सारी चर्चाएं हो रही है। एक एक्स यूजर की कुछ ही दिनों पहले रणबीर कपूर से भेंट हुई थी। ये भेंट एयरपोर्ट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच ‘रामायण’ को लेकर बातचीत भी हुई थी। बाद में यूजर ने इस बारे में एक्स पर लोगों के साथ जानकारी साझा की।

---विज्ञापन---

इस यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘इमिग्रेशन वाली कतार में रणबीर कपूर के आगे खड़ा होना और एनिमल के साथ ही उनके आगामी क्रेजी प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत करना मानो कुछ इस तरह का था जैसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था। और कितना प्यारा लड़का है!’

ये भी पढ़ें-Lookback 2023: इस साल इन सेलेब्स ने लगाए कोर्ट के चक्कर

---विज्ञापन---

‘ये तो धमाका ही हो गया’

यूजर ने अपनी दूसरे पोस्ट में बताया कि ‘वाह, ये तो धमाका ही हो गया! सभी के सवालों का जवाब देते हुए रणबीर ने बताया कि ‘रामायण’ की शूटिंग गर्मियों की शुरू होगी। मुझे नहीं लगता कि मुझे इससे अधिक कुछ साझा करना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट कतई क्रेजी है। वाह, #बॉलीवुड सच में 2023 से इसे अगले स्तर पर ले जा रहा है।’

साई पल्लवी बनेंगी सीता

‘रामायण’ में जहां रणवीर कपूर राम की मुख्य भूमिका में होंगे, वहीं साई पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी। केजीएफ स्टार यश भी इस ‘रामायण’ में नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें रावण का रोल दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल भी हनुमान जी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। अभिनेताओं की कास्टिंग के संदर्भ में फैंस को इस फिल्म के निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का फिलहाल इंतजार है।

First published on: Dec 13, 2023 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें