---विज्ञापन---

‘जय श्री राम’ लिखकर Nayanthara ने ‘अन्नपूर्णी’ विवाद पर मांगी माफी, बताई फिल्म बनाने की पूरी सच्चाई

 Nayanthara film Annapoorani Controversy: नयनतारा ने अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णी' पर बढ़ते विवाद को देख सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी किया है, उन्होंने इस पोस्ट के जरिए फैंस से कहा है, ये उनकी आखिरी गलती थी।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 19, 2024 12:19
Share :
nayanthara issues apology
image credit-instagram

 Nayanthara film Annapoorani Controversy: साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर चर्चा में हैं। विवाद के चलते इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था। अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर फैंस से माफी मांगी है। दरअसल फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। इस फिल्म को लेकर विवाद तब छिड़ा जब फिल्म में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया।

नयनतारा ने मांगी माफी

---विज्ञापन---

विवाद को देखते हुए नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, नोट की शुरुआत उन्होंने जय श्री राम से की है। नयनतारा कहती हैं, जो कुछ भी हुआ अनजाने में हुआ, हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का आहत करने का हमारा कोई इरादा नहीं था। पिछले कुछ समय से जो स्थिति हमारी फिल्म को लेकर पैदा हुई है। मैं उन सबके बारे में देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं। उन्होंने लिखा कि यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमा तक ही सीमित ही नहीं थी। फैंस के लिए प्रेरणादायक और कभी हार न मानने की भावना पैदा करने की एक कोशिश थी। ये फिल्म बहुत ही मेहनत से बनाई गई थी, इसका मकसद लोगों को आईना दिखाना था। नयनतारा (Nayanthara) आगे लिखती हैं, हमें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हमारी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-किस विवाद के चलते Netflix ने हटाई नयनतारा की फिल्म?

‘धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं’

नयनतारा ने ये भी बताया वो खुद मंदिर जाती हैं, भगवान में आस्था रखती हैं, जो कुछ भी हुआ ये अनजाने में हुई एक गलती है। मेरा वह मेरी टीम का इरादा किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। ये आखिरी बार होगा जो, मैं जानबूझकर किसी का दिल दिखाऊंगी। आखिर में नयनतारा बोलती हैं, मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाओं को हमारी वजह से ठेस पहुंची हैं। बता दें, 1 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और 29 दिसंबर को ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसके बाद से बवाल जारी है।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 19, 2024 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें