Nayanthara Film Annapoorani Controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। फिल्म मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। कुछ समय पहले इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। वहीं अब फिल्म पर विरोध बढ़ता देख ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) से डिलीट कर दिया है।
दरअसल हाल ही में शिव सेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म का विरोध किया था, उन्होंने इसके बाद फिल्म के बैनर जी स्टूडियोज को चेतावनी देते हुए नेटफ्लिक्स से फिल्म को हटाने की मांग की है। जिसके बाद जी स्टूडियोज ने वीएचपी से माफी मांगी है और नेटफ्लिक्स से फिल्म को हटा दिया गया। बता दें, ये फिल्म 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और 1 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई। दरअसल इस फिल्म में भगवान राम को मांस खाते हुए दिखाया गया है, जिस वजह से फिल्म का भारी विरोध हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाने की मांग कर दी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फिल्म के कंटेट को किया जाएगा एडिट
हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसको लेकर सफाई भी दी है, उन्होंने कहा, हमारा हिंदू और धार्मिक समुदाय को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और अगर किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए हम माफी मांगते है। वहीं फिल्म मेकर्स ने ये भी कहा था कि वो फिल्म में दिखाए गए ऐसे कंटेट को करेंगे और जब तक ये पूरी तरह से एडिट नहीं हो जाता तब तक के लिए इसे नेटफ्लिक्स से हटा देते हैं। फिल्म में नयनतारा के अलावा सत्यराज, रेडिन किंग्स्ले, कार्तिक कुमार, जय, केएस रविकुमार, कुमारी साचू, और सुरेश चक्रवर्ती ने भी रोल प्ले किया है