---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘मेरी आंखें लाल…’, पैप्स पर क्यों भड़के थे सनी देओल? Hema Malini ने खुद किया खुलासा

Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. हीमैन के निधन से सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है. जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तो सनी देओल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर अब हेमा मालिनी का रिएक्शन सामने आया है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 5, 2026 21:39
Hema Malini
Hema Malini. image credit- social media

Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. हीमैन के निधन के बाद से ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को ही गहरा दुख पहुंचा है. धर्मेंद्र जब अस्पताल में भर्ती हुए थे, तो उस वक्त अस्पताल और उनके घर के बाहर पैपराजी का तांता लगा हुआ था. इस दौरान सनी देओल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पैप्स पर गुस्सा करते नजर आए थे. वहीं, अब इस पर हेमा मालिनी ने अपना रिएक्शन दिया है और बताया है कि आखिर सनी क्यों गुस्सा हुए थे?

सनी के वीडियो पर हेमा मालिनी का रिएक्शन

दरअसल, TOI से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि सनी उस समय बहुत इमोशनल थे और गुस्से में भी थे क्योंकि परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था. मीडिया हमारी गाड़ियों के पीछे-पीछे भाग रही थी और बहुत ज्यादा परेशान किया गया. इतना ही नहीं बल्कि हैरेसमेंट भी बहुत हुआ था.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं हेमा मालिनी?

हेमा ने आगे कहा कि मेरी भी कई वीडियोज और फोटोज मैंने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते हुए देखी हैं, जहां मेरी आंखें लाल हैं और आंसू बह रहे हैं. इतना कंटेंट देख रही हूं. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करूंगी कि इन सबमें विश्वास ना करें क्योंकि ये सब देखकर मेरे करीबी मुझे हमदर्दी के मैसेज कर रहे हैं.

मैं बहुत स्ट्रॉग पर्सन हूं- हेमा

हेमा ने कहा कि मैं बहुत स्ट्रॉग पर्सन हूं और अपने इमोशन्स को अपने तक की रखती हूं. जब 20 साल पहले मेरी मां गुजरी थीं तो मुझे लगा था मैं उनके बिना कैसे जिऊंगी, लेकिन मैं यहां हूं. जिंदगी हमें यही सिखाती है. वक्त किसी के लिए नहीं रुकता. मैं अपनी बेटियों को भी यहीं सिखाती हूं, जब भी उन्हें रोता हुआ देखती हूं. गौरतलब है कि हीमैन जब अस्पताल में थे, तो सनी देओल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आए थे. सनी का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था और इस पर यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मुझे लोगों से कोई…’, Sudha Chandran पर आई माता, तो लोगों ने बताया ‘ड्रामा’, अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब

First published on: Jan 05, 2026 09:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.