---विज्ञापन---

दीपिका Fighter बन क्यों ढूंढ रही हैं Wing Man? फोन नंबर डाल फैंस से मांगी मदद

Fighter Actress Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर के प्रमोशन में बिजी हैं, इस बीच Wing Man की तलाश में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 4, 2024 17:24
Share :
Pic credit-instagram

Fighter Actress Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस अपनी इस एक्शन फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो अपने फैंस से बोलती हैं, जिंदगी में और जंग में और कुछ भी हो सकता है, लेकिन हर किसी को एक विंग मैन चाहिए होता है। इसके आगे वो बोलती हैं, मैं ढूंढ रही हूं ऐसे ही एक फाइटर को जो मेरा विंग मैन बन सकता है।अगर आप में है वो बात तो प्लीज चैट विद मी और स्क्रीन पर एक नंबर फ्लैश हो रहा है।

इस वीडियो के जरिए दीपिका अपने फैंस को बोल रही हैं, अगर वो दीपिका के विंग मैन बन सकते हैं तो दिए नए नंबर पर उनसे बात करें। फैंस ने भी उनकी वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी, एक यूजर ने लिखा, माई फेवरेट क्वीन, दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर, तीसरे यूजर ने लिखा, उफ्फ। एक ने तो ये तक पूछ लिया, क्या आपके पास वक्त है चैट करने का? साथ ही लगातार वीडियो पर फैंस के कमेंट्स जारी हैं।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/C1rFLJHP7TV/?utm_source=ig_web_copy_link

रोमांस और एक्शन का है जबरदस्त तड़का

---विज्ञापन---

फाइटर में दीपिका के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी लीड रोल में हैं, पहली बार ऐसा होगा कि दीपिका और ऋतिक किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस तब से ही फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। फाइटर की कहानी की अगर बात करें तो ये इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट्स पर आधारित है।

ये भी पढ़ें-साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी Bebo

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ शेर खुल गए

फाइटर का रनटाइम दो घंटे 40 मिनट का होगा। इसके गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ भी हर जगह छाए हुए हैं। फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 04, 2024 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें