Nayak 2 Confirmed: हिंदी सिनेमा ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिनकी आज भी चर्चा होती हैं. कुछ फिल्मों के सीक्वल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसके दूसरे पार्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था और अब ये कंफर्म कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं.
फिल्म ‘नायक’
अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ का अपना फैनबेस है और इस फिल्म को लोगों का आज भी उतना ही प्यार मिलता है. कुछ समय से फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही थी और अब ये कंफर्म हो गया है. दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए फिल्म निर्माता दीपक मुकुट, जिनके पास पहली फिल्म का कॉपीराइट था, उन्होंहे पुष्टि की कि वो और अनिल कपूर ‘नायक 2’ को मिलकर बना रहे हैं.
क्या अनिल सीक्वल में नजर आएंगे?
उन्होंने कहा कि मैं और अनिल मिलकर फिल्म बना रहे हैं. अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कई बातचीत चल रही हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सीक्वल पर काम चल रहा है और वे दोनों मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या अनिल सीक्वल में नजर आएंगे? तो उन्होंने पुष्टि की कि हां बिल्कुल आएंगे.
तमिल भाषा की फिल्म ‘मुधलवन’ की रीमेक
गौरतलब है कि अनिल कपूर की ये फिल्म तमिल भाषा की फिल्म ‘मुधलवन’ की रीमेक थी. इस फिल्म में अनिल के अलावा रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर भी थे, जिन्होंने फिल्म में बेहद शानदार काम किया था. इसके अलावा अभी ‘नायक 2’ को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.
लोगों में एक्साइटमेंट
साथ ही फिल्म ‘नायक 2’ पर आए इस अपडेट के बाद फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं और इस फिल्म के लिए लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म के बारे में अगला अपडेट कब आएगा?
यह भी पढ़ें- 6 महीने की बेटी को छोड़ काम पर आया कपल, Siddharth-Kiara का वीडियो वायरल










