---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘अमिताभ नहीं बचते तो…’, ‘कुली’ के सेट पर एक्सीडेंट के बाद ताबीज पहनती थीं जया बच्चन, ससुर ने कही थी बड़ी बात

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, उस समय एक्टर के एक्सीडेंट के बाद जया बच्चन एक ताबीज पहना करती थीं. इस घटना का जिक्र उनके ससुर तरुण कुमार भादुड़ी ने अपने एक लेख में भी किया था. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ लिखा था.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 1, 2026 16:20
Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Coolie throwback Kissa
'कुली' के सेट पर एक्सीडेंट के बाद ताबीज पहनती थीं जया बच्चन (File Photo)

सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन की लाइफ का सबसे बुरा समय वो रहा था जब वह फिल्म ‘कुली’ के सेट पर शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए थे. इस दौरान उनकी जान जाते-जाते बची थी. साल 1982 में एक्टर बेंगलुरु में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें भयानक तरीके से चोट लगी थी, जिसके बाद वह मौत के मुंह में चले गए थे. उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए ब्रीच कैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद लोग उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे थे. फैंस उनकी सलामति की प्रार्थना कर रहे थे. हॉस्पिटल में उनसे मिलने के लिए उनके ससुर और जर्नलिस्ट तरुण कुमार भादुड़ी भी पहुंचे थे. उन्होंने इसका जिक्र अपने लेख में किया था.

अमिताभ के एक्सीडेंट के समय विदेश में थीं जया बच्चन

अमिताभ बच्चन के ससुर नास्तिक थे. उन्हें भगवान में विश्वास नहीं था. उन्होंने इस पूरी घटना का जिक्र अपने लेख में किया था और बताया था कि जब उन्हें अमिताभ बच्चन के एक्सीडेंट की खबर मिली तो वह बेटी जया के साथ लंदन में अपने भाई को देखने के लिए गए थे. फिर लखनऊ वाले घर लौटे थे. बिग बी के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही वह बेटी के साथ आनन-फानन मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. उन्होंने अपने लेख में लिखा था कि उस समय पूरा देश बिग बी की सलामति के लिए प्रार्थना कर रहा था और अमिताभ बच्चन बच गए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘उसे मैंने ही शहीद किया…’, कौन थे PAK ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर? अरुण खेत्रपाल पर चलाई थी गोली

अमिताभ बच्चन के ठीक होने के बाद ससुर ने किया था सवाल

बिग बी के ससुर तरुण कुमार भादुड़ी अपने लेख के जरिए बताया था कि उस समय उनकी पत्नी और तमाम लोगों ने कहा कि बिग बी ईश्वर की कृपा से ठीक हुए थे लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया था और कहा था कि इसका श्रेय डॉक्टर को दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर इंसान को कुछ होता तो सारा दोष लोग डॉक्टर को देते हैं. तरुण ने अपनी पत्नी और जया से कहा कि अगर अमिताभ बच्चन नहीं बचते तो लोग डॉक्टरों का दोष देते. अब जब वह बच गए हैं तो डॉक्टरों की तारीफ क्यों नहीं? इसे उन्होंने ब्रीच कैंड अस्पताल का चमत्कार बताया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘कभी ऐसे देखा नहीं…’, अगस्त्य नंदा ने ठीक की सिमर भाटिया की साड़ी तो नाना अमिताभ बच्चन का ऐसा था रिएक्शन

मनके और ताबीज पहनती थीं जया बच्चन

इतना ही नहीं, तरुण कुमार अपने लेख के जरिए बताते हैं कि जब अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती थे तो उस सयम उनकी बेटी जया बच्चन को देखना चाहिए था. उस समय उनका ऐसा हाल था कि जो लोग उनकी सलामति के लिए करने के लिए कहते थे वह वो सब करती थीं. अमिताभ के ससुर ने बताया था कि एक्ट्रेस गले में तरह-तरह के मनके और ताबीज पहना करती थीं और अमिताभ के ठीक होने की दिल से प्रार्थना करती थीं. उस समय उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई थी. वह अंदर से सच्चाई को मानने और बुरे हालात के लिए तैयार थीं.

First published on: Jan 01, 2026 04:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.