---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘मैं इसे मिमिक्री नहीं मानता…’, Sunil Grover की मिमिक्री पर आया Aamir Khan का रिएक्शन

Aamir Khan Reaction on Sunil Grover Mimicry: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो में इस बीच सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री की है, जिस पर आमिर खान का रिएक्शन आया है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 5, 2026 16:19
Aamir Khan
Aamir Khan. image credit- social media

Aamir Khan Reaction on Sunil Grover Mimicry: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ फैंस को बेहद पसंद आता है. शो का अपना फैनबेस है और हर कोई इसकी खूब तारीफ करता है. इस बीच अब शो में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री की है, जिस पर अभिनेता का रिएक्शन आया है. आइए जानते हैं कि इसको लेकर आमिर खान ने क्या कहा है?

क्या बोले आमिर खान?

सुनील ग्रोवर ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आमिर खान की जो मिमिक्री की है, उस वीड़ियो को आमिर खान ने देखा है. वीडियो को देखने के बाद आमिर खान ने बॅालीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं इसे मिमिक्री नहीं मानता हूं क्योंकि ये मुझे इतना सच्चा लगा कि मुझे ऐसा लगा कि मैं खुद को ही देख रहा हूं.

---विज्ञापन---

आमिर खान ने की तारीफ

इसके आगे आमिर खान ने कहा कि मैंने अभी तक इसकी छोटी-सी क्लिप देखी है, लेकिन मैं जल्द ही पूरा एपिसोड देखूंगा. अपनी बात को जारी रखते हुए आमिर खान ने आगे कहा कि मैंने जो देखा वो बेहद अनमोल था और इसे देखने के बाद मैं इतना हंसा कि मैं सांस भी नहीं ले पा रहा था. आमिर ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था और मैंने इसे देखने के बाद खूब एंजॉय किया है.

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या?

दरअसल, कपिल शर्मा के शो से एक छोटा-सा वीडियो क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर, आमिर खान के लुक में नजर आ रहे हैं और कार्तिक से पूछते हैं कि शादी हो गई तुम्हारी? इस पर कार्तिक बेहद जोर से हंसते हैं और पीछे से कपिल की आवाज आती है कि नहीं इनकी नहीं हुई.

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

इसके बाद सुनील कहते हैं कि अभी एक भी नहीं हुई, इस पर सभी बेहद से ठहाका लगा देते हैं और कार्तिक आर्यन कहते हैं कि एक भी नहीं हुई, तो सुनील ग्रोवर कहते हैं कि शुरू तो करो. अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इसे देखने के बाद अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है.

यह भी पढ़ें- Anil Kapoor फिर बनेंगे शिवाजी राव, किसने की Nayak 2 कंफर्म?

First published on: Jan 05, 2026 04:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.