2025 का साल बॉलीवुड के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जहां कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े, वहीं कई बड़ी रिलीज उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। स्टारकास्ट और प्रमोशन के बावजूद ये फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रहीं। आइए नजर डालते हैं इस साल की उन फिल्मों पर, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं।
यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ एक्शन से लेकर कॉमेडी ड्रामा तक… सितंबर में होगा मनोरंजन का जबरदस्त धमाका, रिलीज होंगी ये फिल्में
सिकंदर
सलमान खान की ईद 2025 रिलीज़ ‘सिकंदर’ बड़े बजट और स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ लगभग ₹17 करोड़ कमाए, जो सलमान की पिछली ईद फिल्मों से काफी कम था। पहले वीकेंड में भी कलेक्शन ₹60 करोड़ तक ही सिमट गया, जबकि बजट 300 करोड़ से ज्यादा था। खराब स्क्रिप्ट और निगेटिव रिव्यूज ने फिल्म को डुबा दिया। नतीजतन, ‘सिकंदर’ सलमान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी गई।
आजाद
अजय देवगन की आजाद भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। लगभग ₹9 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने मुश्किल से ₹4 करोड़ की कमाई की। कमजोर स्क्रिप्ट, ढीला निर्देशन और दर्शकों की कमज़ोर प्रतिक्रिया इसकी नाकामी की बड़ी वजह बनी।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म उमीदों के साथ पर्दे पर भले उतरी हो , लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीद से कहीं नीचे रही। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस इतिहास आधारित ड्रामा ने दुनिया भर में सिर्फ 22–23 करोड़ की कमाई ही की। शुरुआत में फिल्म ने पहले वीकेंड में 8.7 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन फिर गिरावट तेज़ी से आई, 16 दिनों बाद भारत में इसकी कमाई मात्र 17.64 करोड़ तक पहुंची। कुल मिलाकर, कंगना की यह सफलता की जिद बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से रंग नहीं ला पाई।
लवयापा
लवयापा, अद्वैत चौहान की निर्देशित मॉडर्न रोम-कॉम, सोशल मीडिया और Gen-Z की मानसिकता को हल्के-फुल्के अंदाज में पर्दे पर ला देती है। जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी काफी दिलचस्प है, खासकर जब कहानी एक फोन स्वैप की अजीब चुनौती पर आधारित है। कहानी में ट्विस्ट और जनरेशन गैप का टच है, लेकिन संपूर्ण अनुभव कहीं गहराई में नहीं उतर पाता, क्योंकि डायलॉग्स और क्लाइमेक्स थोड़़ा कमजोर पड़ते हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन भी फ्लॉप बतौर दर्ज हुआ। लगभग ₹30 करोड़ के अनुमानित बजट में यह सिर्फ़ ₹6–9 करोड़ तक ही कलेक्शन कर पाई, जिससे निर्माता भारी घाटे में रहे।
Crazxy
‘Crazxy’, अपने ओवर-द-टॉप ड्रामा और अजीबोगरीब कॉमेडी सीन्स की वजह से चर्चा में तो रही लेकिन दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। कहानी और प्रजेंटेशन दोनों ही बिखरे हुए लगे, जिससे फिल्म को सीरियस ट्रीटमेंट की बजाय मीम-मटेरियल माना गया। राखी सावंत और पूनम पांडेय की एक्सपेरिमेंटल कोशिशें ध्यान खींचती हैं लेकिन कंटेंट की कमी साफ झलकती है।बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई और अपने बजट का थोड़ा-सा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई।