---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड के खलनायक ने खरीदी एलन मस्क की Tesla? जानिए कितनी है कीमत

Sanjay Dutt New Car Tesla Cybertruck: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को लग्जरी कारों काफी शौक है. संजू बाबा अकसर अपनी रईसी के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि इस बार संजय दत्त को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कार के साथ देखा गया है. दरअसल संजय दत्त को 'Tesla Cybertruck' चलाते हुए मुंबई में देखा गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 17, 2026 00:11
sanjay dutt with tesla
संजय दत्त टेस्ला (File Photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Sanjay Dutt Tesla Cybertruck: बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त अपनी रईसी के कारण अकसर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार फिर हिंदी सिनेमा के बाबा (संजय दत्त) काफी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल हाल ही प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आए हैं, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. आपको बता दें कि संजय दत्त को लग्जरी कारें काफी पसंद है. उनके कलेक्शन में डिफेंडर, रोल्स रॉयस, रेंज रोवर और मर्सिडीज मेबैक जैसी कारें मौजूद हैं. लेकिन बाबा ने अपनी कार कलेक्शन में इजाफा किया है और एलन मस्क की कंपनी टेस्ला से एक नई कार खरीदी है.

यह भी पढ़ें: 30,000 करोड़ की संपत्ति विवाद पर Karisma Kapoor को मिला बड़ा सहारा, संजय कपूर की बहन ने दिया साथ

---विज्ञापन---

कितनी है ‘Tesla Cybertruck’ की कीमत ?

संजय दत्त को हाल ही एक नई गाड़ी के साथ देखा गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि यह एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की है. जी हां संजय दत्त ने जो कार खरीदी है, वो ‘Tesla Cybertruck’ है. इतनी ही नहीं टेस्ला ने अभी तक अपनी इस कार को भारत में लॉन्च नहीं किया है. लेकिन जब यह कार भारत की सड़को पर दिखेगी, तो इस गाड़ी का चर्चा होना आम बात है. दरअसल मुंबई में संजय दत्त टेस्ला कंपनी की  ‘Tesla Cybertruck’चलाते हुए नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि इस ‘Tesla Cybertruck’ की कीमत कितनी है. अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है, तो हम आपको ‘Tesla Cybertruck’ की कीमत बताएंगे. दरअसल इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले IMDb पर छाई शाहरुख खान की ‘King’, 2026 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

क्या संजय दत्त ने खरीद लिया ‘Tesla Cybertruck’

आपको बता दें कि इससे पहले संजय दत्त दुबई की सड़कों पर टेस्ला कार चलाते हुए नजर आए थे, तब से ही यह उम्मीद लगाई जा रही थी की शायद बॉलीवुड के खलनायक ने ये कार खरीद ली है. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि संजू बाबा ने यह ‘Tesla Cybertruck’ खरीद लिया है. क्योंकि इस कार पर नंबर दूसरे देश का देखा जा रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद संजय दत्त ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी दुबई से ये कार इंपोर्ट कराया है. 

First published on: Jan 17, 2026 12:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.