बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन हाल ही में शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया, जिससे वो घायल हो गईं। दिव्या ने इस चोट की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। अब दिव्या की हालत कैसी है, चलिए आपको बताते हैं।
शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
दिव्या खोसला अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी अचानक एक सीन के दौरान उनके पैर में चोट लग गई। इस घटना के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है। फोटो के साथ दिव्या ने लिखा, ‘शूट के दौरान लगी चोट’, जिससे साफ पता चलता है कि ये चोट उन्हें काम के दौरान लगी।
‘यारियां’ को लेकर एक्साइटेड हैं दिव्या
अपनी चोट के बावजूद दिव्या अपनी पिछली फिल्म यारियां के दोबारा रिलीज होने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 2014 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी हिट रही थी और अब इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाया गया है। इस फिल्म में हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे।
दिव्या ने बताया कि जब ये फिल्म पहली बार आई थी, तब लोगों ने इसे बहुत पसंद किया था। इसी प्यार को देखते हुए इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला किया गया। उन्होंने ये भी शेयर किया कि यारियां उनके करियर के लिए बेहद खास फिल्म रही है क्योंकि इसने उन्हें एक सफल डायरेक्टर के रूप में पहचान दिलाई।
फैन ने 56 बार देखी थी फिल्म!
दिव्या ने एक पुरानी याद शेयर करते हुए कहा कि जब वो अपनी दूसरी फिल्म सनम रे की शूटिंग के लिए लद्दाख में थीं, तब कुछ टूरिस्ट उनसे मिलने आए थे। उनमें से एक लड़की ने उन्हें बताया कि उसने यारियां को 56 बार देखा है। ये सुनकर दिव्या हैरान रह गईं और उन्हें अपने दर्शकों से मिले प्यार का एहसास हुआ।
‘सावी’ में निभाया दमदार किरदार
दिव्या को हाल ही में फिल्म सावी में देखा गया था, जिसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी थे। ये फिल्म एक हाउसवाइफ की कहानी पर आधारित थी, जो इंग्लैंड की जेल में फंसे अपने पति को बचाने की कोशिश करती है। इस फिल्म में दिव्या के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा।
फैन्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ
शूटिंग के दौरान लगी चोट को लेकर दिव्या के फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जल्द रिकवरी की दुआ की है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो उन्हें जल्दी सेहतमंद देखना चाहते हैं। दिव्या ने भी अपने फैन्स का प्यार पाकर खुशी जाहिर की है और जल्द ही दोबारा काम पर लौटने की बात कही है।
अब देखना होगा कि दिव्या कब तक अपनी चोट से उबर पाती हैं और शूटिंग फिर से शुरू कर पाती हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि वो अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और किसी भी मुश्किल के बावजूद दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा के अरेस्ट होने पर फूट-फूट कर रोईं मोनालिसा? शुरू होने से पहले ही करियर खत्म!