---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2026 की 5 नई जोड़ियां, एक पर मेकर्स ने लगाया 4000 करोड़ का दांव, कार्तिक आर्यन-श्रीलीला समेत देखिए लिस्ट में कौन-कौन

Bollywood New Pairs of 2026: साल 2025 खत्म होने वाला है और इसी के साथ ही 2026 की शुरुआत भी होने वाली है. ऐसे में आज आपको अगले साल स्क्रीन पर नजर आने वाली नई जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. कार्तिक आर्यन-श्रीलीला समेत देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 17, 2025 14:29
Bollywood New Pairs of 2026
2026 की 5 नई जोड़ियां (Photo- News24 GFX)

Bollywood New Pairs of 2026: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव में है. ये साल भी उतार-चढ़ाव के साथ गुजर गया है. फिर किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा साबित हुआ. ऐसे में मनोरंजन जगत के सेलेब्स के लिए भी ठीकठाक रहा. इस साल ढेरों फिल्मों में आई. कई नई जोड़ियां बनीं, जिन्हें पर्दे पर काफी पसंद भी किया गया. ऐसे में आज आपको 2025 के अंतिम पड़ाव में नए साल 2026 में स्क्रीन पर नजर आने वाली नई जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं. इसमें से एक पर तो मेकर्स ने 4000 करोड़ का दांव भी लगाया है. चलिए बताते हैं इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन-श्रीलीला समेत और कौन-कौन नजर आने वाला है.

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी 2026 में स्क्रीन पर नजर आने वाली है. इनकी जोड़ी को फैंस पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. दोनों डायरेक्टर अनुराग बसु की आने वाली रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ में नजर आने वाली है. ऐसा पहली बार है जब कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी पर्दे पर साथ में दिखाई देने वाली है. बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म को ‘आशिकी 3’ के टाइटल से प्लान किया गया था लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Meher Castelino Death: पहली फेमिना मिस इंडिया का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

इब्राहिम अली खान-श्रीलीला

इस लिस्ट में इब्राहिम अली खान के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला की भी जोड़ी का नाम है. दोनों फिल्म ‘दिलेर’ में साथ में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन कायोज ईरानी कर रहे हैं. फैंस इस जोड़ी को भी पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

---विज्ञापन---

मृणाल ठाकुर-सिद्धांत चतुर्वेदी

इसके साथ ही 2026 में स्क्रीन पर मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी भी स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाली है. दोनों को रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ के जरिए पहली बार स्क्रीन पर देखा जाएगा. फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं. उन्हें संजय लीला भंसाली का सपोर्ट मिला है. इस फिल्म को वैलेंटाइन वीक में 20 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘तुम मेरे 10वें पति हो…’, Payal Gaming का दुबई वीडियो वायरल; कौन है वो मिस्ट्री मैन?

राम चरण-जाह्नवी कपूर

वहीं, लिस्ट में ग्लोबल स्टार राम चरण और जान्हवी कपूर भी हैं, जो 2026 की एक्शन-स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘पेड्डी’ में नजर आने वाले हैं. ऐसा पहली बार होगा जब जान्हवी, राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं. इसका पहला गाना फिल्म की रिलीज से पहले ही छा गया है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू कर रहे हैं और इसे सिनेमाघरों में 27 मार्च, 2026 को रिलीज किया जाएगा.

रणबीर कपूर-साई पल्लवी

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी साल 2026 की बहुचर्चित जोड़ियों में से एक है. इस जोड़ी पर मेकर्स ने बड़ा दांव लगाया है. दोनों स्टार्स नीतेश तिवारी की बड़ी पैन-इंडिया फिल्म ‘रामायण’ के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इसमें रणबीर भगवान राम का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, सीता के रोल में साई पल्लवी दिखेंगे. इसकी कहानी दो हिस्सो में रिलीज की जाएगी. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज किया जाएगा. बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं. इसके दोनों पार्ट के लिए 4000 करोड़ रुपये बजट के तौर पर खर्च किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर नहीं, पायलट बनना चाहते थे अक्षय खन्ना; खुद बताया कैसे बदल गया बचपन का ड्रीम?

First published on: Dec 17, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.