---विज्ञापन---

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर का निधन, करीना कपूर से भी था ये कनेक्शन

Filmmaker Siddique Passes Away: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 9, 2023 13:12
Share :
Filmmaker Siddique Passes Away
फिल्म डायरेक्टर सिद्दीकी ने बालीवुड फिल्म बॉडीगार्ड का भी निर्देशन किया था। -फाइल फोटो

Filmmaker Siddique Passes Away: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी शाजिता और तीन बेटियां हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबकि, अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद निमोनिया डायग्नोस होने के साथ उनके लीवर प्रॉब्लम का भी ट्रीटमेंट किया जा रहा था। लेकिन, कार्डिक अरेस्ट से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। हॉस्पिटल बुलेटिन में बताया गया कि सिद्दीकी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन करीब 9 बजे उनका निधन हो गया।

---विज्ञापन---

आज किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक

जानकारी के मुताबिक, सिद्दीकी इस्माइल को आज शाम एर्नाकुलम के जामा मस्जिद के पास सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। कहा जा रहा है कि कडावंथरा राजीव गांधी इन्डोर स्टेडियम में उनका पार्थिव देव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। यहां से कक्कनड स्थित उनके आवास पर पार्थिव देह ले जाया जाएगा।

बता दें कि सिद्दीकी ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का डायरेक्शन किया था, जिसमें करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म को पहले उन्होंने तमिल में ‘कावलन’ नाम से बनाया था। सिद्दीकी मलयालम फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते थे।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे राहुल गांधी तो भड़क उठीं स्मृति ईरानी! मणिपुर पर कही ये बात

 

बतौर स्क्रिप्ट राइटर की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि सिद्दीकी ने 1986 में मलयालम फिल्म ‘पप्पन प्रियापेट्टा पप्पन’ से पटकथा लेखन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 1989 में ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से सिद्दीकी इस्माइल ने बतौर प्रोड्यूसर हाथ आजमाया। इसके बाद उन्होंने को-डायरेक्शन में हाथ आजमाया। उन्होंने ‘इन हरिहर नगर’ (1990), ‘गॉडफादर’ (1991), ‘वियतनाम कॉलोनी’ (1992), ‘काबूलीवाला’ (1994) समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थी।

केरल के राज्यपाल ने आरिफ मोहम्मद खान ने जताया दुख

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सिद्दीकी के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना। उनकी फ़िल्में अलग थीं, ऐसे किरदारों के साथ जिनसे कोई भी आसानी से जुड़ सकता था। उनकी आत्मा को शांति मिले।

वहीं, निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सिद्दीकी ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में शुरुआत की और एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता के रूप में विकसित हुए। जीवन के गंभीर मुद्दों को हास्य शैली में प्रस्तुत करने में उन्हें महारत हासिल थी। वह एक शानदार पटकथा लेखक भी थे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 09, 2023 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें