---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT3: आखिरी WKV में ट्रिपल इविक्शन, शिवानी और विशाल के बाद तीसरा कौन?

Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar Eviction: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में आज रात आखिरी वीकेंड का वार होने जा रहा है। आज रात शिवानी कुमारी का सफर खत्म होने वाला है, जबकि दो और इविक्शन भी हो सकते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jul 27, 2024 09:27
Share :
Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar Eviction.
Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka Vaar Eviction.

Weekend Ka Vaar Eviction:बिग बॉस ओटीटी 3‘ में कल रात आखिरी वीकेंड का वार हुआ जो काफी इंटरेस्टिंग रहा। शो में अनिल कपूर ने आखिरी बार घरवालों की काफी क्लास लगाई। साथ ही नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी को रियलिटी चेक दिया। तीनों में से आज रात किसी एक का सफर घर से खत्म हो जाएगा। फिनाले से एक हफ्ते पहले बेघर होना वाकई कंटेस्टेंट के लिए काफी शॉकिंग होने वाला है। इस बीच शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि आखिरी वीकेंड के वार में एक कंटेस्टेंट के बेघर होने के बाद लाइव फीड में दो लोग और घर से बेघर हो जाएंगे। इसमें पहला नाम शिवानी कुमारी का होगा जो आज रात बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली हैं। वहीं अगले दो नाम कौन होंगे आइए जानते हैं?

बिग बॉस ओटीटी पर आया नया अपडेट

बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने शो को लेकर नया अपडेट शेयर किया है, जिसमें कहा गया कि मेकर्स एक या दो नहीं बल्कि तीन लोगों को घर से निकालने वाले हैं। यानी आज और कल में घर से ट्रिपल एविक्शन होने वाला है। जाहिर है कि विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश पांडे तीनों नॉमिनेट हैं। अब तक आए अपडेट की मानें तो आज रात वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी का सफर खत्म हो जाएगा। इसके बाद दो और लोग घर से बेघर होंगे।

---विज्ञापन---

शिवानी कुमारी आज रात होंगी बेघर

बता दें कि अभी तक जो अपडेट आया है, उसके मुताबिक शिवानी कुमारी का नाम सामने आ रहा है, जो आज रात घर से बेघर होने वाली हैं। उसके बाद दूसरा नाम विशाल पांडे का आ रहा है। खबर है कि लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान विशाल फिनाले से पहले बेघर हो चुके हैं। चूंकि फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है। ऐसे में फिनाले को बहुत कम समय बचा है। अपडेट है कि विशाल पांडे के साथ ही एक और कंटेस्टेंट भी घर से बेघर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya से अलग होने के बाद Natasa ने शेयर की नई पोस्ट, सोशल मीडिया पर मची हलचल

तीसरा कंटेस्टेंट कौन होगा?

आपको बता दें कि फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले बिग बॉस ओटीटी 3 से अगला कौन सदस्य घर से बेघर होगा वो नाम फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कृतिका मलिक या साईं केतन राव में से कोई एक घर से बेघर हो सकता है। अन्य कंटेस्टेंट्स की तुलना में इन दोनों को काफी कमजोर माना जा रहा है। गौरतलब है कि पहले बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 4 अगस्त माना जा रहा था लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि मेकर्स 2 अगस्त को फिनाले रखने वाले हैं। यानी अब शो को बहुत कम ही समय बचा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jul 27, 2024 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें