---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss OTT फेम Adnaan Shaikh शादी के 9 महीने बाद बने पापा, सोशल मीडिया पर किया खुशखबरी का ऐलान

Adnaan Shaikh Become Father: अदनान शेख ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने पापा बनने की न्यूज दी है। अदनान शेख ने एक वीडियो शेयर कर रिवील किया है कि उनके घर खुशखबरी आई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 1, 2025 18:34
Adnaan Shaikh
अदनान शेख पापा बन गए हैं। (Photo Credit- Instagram)

Adnaan Shaikh Become Father: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट और मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख ने आज फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। अदनान शेख ने सोशल मीडिया पर अपने सभी चाहने वालों को एक गुड न्यूज सुनाई है। वो अब पापा बन गए हैं। अदनान शेख ने खुद ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर कर सभी लोगों को दी है। उन्होंने बताया है कि उनके घर किलकारियां गूंज उठी हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं।

अदनान शेख को हुआ बेटा

आपको बता दें, अदनान शेख ने 25 सितंबर 2024 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से शादी की थी। इन दोनों की शादी खूब धूम धाम से हुई थी। मिस्टर फेसु और उनके सभी दोस्त, अदनान शेख और आयशा शेख के निकाह में बेहद खुशी-खुशी झूमते हुए नजर आए थे। वहीं, अब शादी के 9 महीने बाद इस कपल ने अपनी लाइफ की एक और नई जर्नी की शुरुआत की है। हसबैंड और वाइफ बनने के बाद अदनान शेख और आयशा शेख अब पेरेंट्स बन गए हैं। इस कपल को एक बेटा हुआ है।

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर कर अदनान शेख ने की अनाउंसमेंट

अदनान शेख ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस कैरिकेचर वीडियो में लिखा है ‘दुनिया में स्वागत है। लड़का हुआ है। अल्लाह ने बेबी बॉय के रूप में दुआ और रहम किया है। हमारे दिल खुशी से बह रहे हैं क्योंकि हम इस दुनिया में अपने कीमती बच्चे का स्वागत कर रहे हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने फैमिली और फ्रेंड से एक खास अपील की है। अदनान शेख ने कहा कि उनके बेटे को दुआओं में रखें। आपकी दुआ उनके लिए ताकत और कम्फर्ट है और वो यकीन करते हैं कि अल्लाह इसका जवाब देगा। वो हमारे बच्चे को अच्छी सेहत, खुशियां और सुरक्षा दें।

यह भी पढ़ें: 7 पाकिस्तानी एक्टर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में हुआ अनब्लॉक, अचानक हटा बैन

पिता बनने के बाद फीलिंग्स बयां नहीं कर पा रहे अदनान

अदनान शेख के वीडियो में आगे लिखा है, ‘मैं अल्लाह के परफेक्ट वर्ल्ड में जगह चाहता हूं।’ इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर भी वीडियो में दिखाई है, जहां वो अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए अदनान शेख ने लिखा कि वो अपनी फीलिंग्स और इमोशंस को बयां नहीं कर पा रहे हैं। वो बेहद आभारी हैं और लोगों से अपने बच्चे को दुआओं में याद रखने की बात कर रहे हैं।

First published on: Jul 01, 2025 06:04 PM

संबंधित खबरें