---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में फिनाले से पहले फाइनलिस्ट्स का छलका दर्द, नेशनल TV पर शेयर किए इमोशनल किस्से

Bigg Boss 19 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें फाइनलिस्ट्स अपने इमोशनल एंगल ऑडियंस के सामने शेयर करते नजर आ रहे हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 5, 2025 08:44
bigg boss 19 top 5 finalists
'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स ने शेयर किया इमोशनल एंगल

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी पड़ाव में आ पहुंचा है. लेटेस्ट एपिसोड में मालती चाहर के एविक्ट होने के बाद ‘बिग बॉस 19’ को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इनमें गौरव खन्ना के साथ-साथ फिनाले में तान्या मित्तल, मालती चाहर, अमाल मलिक और प्रणित मोरे शामिल है. हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें इन फाइनलिस्ट्स आ दर्द नेशनल टीवी पर छलक पड़ा. प्रोमो में प्रणित, तान्या और गौरव अपनी इमोशनल स्टोरी ऑडियंस के सामने शेयर करते नजर आ रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर इन कंटेस्टेंट्स ने अपने कौन-कौन से इमोशनल एंगल ऑडियंस को सुनाए.

गौरव का इमोशनल एंगल

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट प्रोमो में कंटेस्टेंट्स को अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव ऑडियंस के सामने शेयर किए. इस दौरान घर का माहौल भी काफी भावुक हो गया है. प्रोमो में सबसे पहले गौरव खन्ना ने नेशनल टीवी पर अपना दर्द बयां किया. गौरव अपनी वाइफ को याद करके इमोशनल हो गए. गौरव ने अपना इमोशनल एंगल शेयर करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है और उसने बहुत सारी चीजों का बलिदान दिया है. गौरव ने आगे बताया कि जब मैं उससे पहली बार मिला था वो मेरे लिए बेस्ट मोमेंट था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Final Predictions: गौरव खन्ना से लेकर फरहाना भट्ट… कौन हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट? जो ट्रॉफी के असली हकदार

तान्या के छलके आंसू

तान्या मित्तल ने भी अपनी लाइफ का इमोशनल फेज ऑडियंस के सामने रखा. तान्या ने रोते हुए कहा कि साल 2024 में मेरे साथ ‘महाकुंभ’ में एक बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिससे में पूरी तरह टूट गई थी. तान्या अपने इस इमोशनल फेज को याद करते हुए रो पड़ीं. दरअसल तान्या ने पहले खुद रिवील किया था कि ‘महाकुंभ’ में जब भगदड़ मची थी तो उन्होंने लोगों की जान बचाई थी लेकिन इसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लोगों ने उन पर झूठ बोलने का आरोप तक लगा दिया था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट की वो 5 खूबियां, जो उन्हें ले जाएंगी ट्रॉफी के नजदीक

प्रणित ने शेयर किया अपना दर्द

गौरव और तान्या के बाद प्रणित मोरे ने भी अपना इमोशनल एंगल नेशनल टीवी पर शेयर किया. प्रणित ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं अपनी फैमिली के लिए घर लूं. मेरी फैमिली साल 1999 से साल 2025 तक किराए के घर पर ही रही थी. 26 साल तक हम किराए के घर पर ही रहे थे. इस साल जुलाई में जाकर घर लेना का सपना पूरा हो सका. इस किस्से को शेयर करते हुए प्रणित फूट-फूटकर रोने लगे.

First published on: Dec 05, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.