---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट, शहबाज नहीं… इन 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडराया एविक्शन का खतरा

Bigg Boss 19 Nominations: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं. इसमें भी बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के साथ खेला कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 16, 2025 09:54
bigg boss 19 ashnoor kaur bigg boss 19 nomination
'बिग बॉस 19' में 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

Bigg Boss 19 Nominations: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. बिग बॉस ने घरवालों के साथ एक बार फिर खेला कर दिया. इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. वहीं नॉमिनेशन टास्क में भी काफी घमासान देखने को मिला. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम जानकर आपको भी झटका लगेगा. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर वो कौन-कौन से नाम हैं जो इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं?

कौन हुआ नॉमिनेट?

एक्स के वायरल पेज ‘ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स’ की पोस्ट के अनुसार इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी है. इसमें अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है. बिग बॉस ने नॉमिनेशन में इस बार कंटेस्टेंट्स को उन दो नामों को लेने के लिए कहा जिन्हें वो नॉमिनेट करना चाहते थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले हफ्ते गौरव, दूसरे में अभिषेक… रैंकिंग पोल में तीसरे वीक का टॉप कंटेस्टेंट कौन?

नॉमिनेशन में मृदुल ने कुनिका और नेहल, कुनिका ने अभिषेक और गौरव, बसीर ने अवेज और प्रणित, प्रणित ने बसीर और जीशान, फरहाना ने नीलम और अभिषेक, गौरव ने कुनिका और बसीर, नेहल ने कुनिका और मृदुल, नीलम ने अवेज और अभिषेक, अशनूर ने कुनिका और फरहाना, अमाल ने गौरव और प्रणित, अवेज ने नीलम और जीशान, शहबाज ने प्रणित और अभिषेक, अभिषेक ने नेहल और शहबाज, जीशान ने अवेज और प्रणित और तान्या ने बसीर और नेहल को नॉमिनेट किया.

---विज्ञापन---

बिग बॉस ने किया खेला

वहीं इसके बाद बिग बॉस ने असली खेल खेला और अमाल-नीलम के बीच हुई बातचीत की एक क्लिप घरवालों को सुनाई. जिसमें अमाल और नीलम नॉमिनेशन डिस्कस करते नजर आ रहे थे. बिग बॉस ने इस पर कहा कि जब आप सब इस नॉमिनेशन को सीरियस नहीं लेते हैं तो अमाल को छोड़कर इस घर के सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया जाता है. जिसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में 2 कंटेस्टेंट्स हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट, बिग बॉस ने क्यों सुनाई इतनी बड़ी सजा?

एक ट्विस्ट से बचे घरवाले

बिग बॉस यहां भी नहीं रुके उन्होंने एक और ट्विस्ट डाला और कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने का एक और मौका दिया. इसमें घरवालों को उन दो सदस्यों के नाम लेने थे जिन्हें वो सैफ करना चाहते हैं. बिग बॉस ने एक-एक कंटेस्टेंट को कन्फेशन रूम में बुलाया और सुरक्षित सदस्यों के नाम पूछे. इसके बाद जिन सदस्यों का नाम सबसे कम लिया गया बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया. इनमें अशनूर, बसीर, अभिषेक, नेहल और प्रणित शामिल थे। अब ये पांचों सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं.

First published on: Sep 16, 2025 09:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.