Micky Makeover, Khushi Mukherjee: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिकी मेकओवर बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। मिकी और खुशी का विवाद भी चर्चा में रहा। हालांकि, ये विवाद अभी भी कम नहीं हुआ है और मिकी ने फिर पलटकर खुशी पर तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर कर दिया है। इस वीडियो में मिकी ने खुशी को जमकर रोस्ट किया है। आइए जानते हैं कि मिकी के इस वीडियो में क्या है?
मिकी ने खुशी को किया रोस्ट
मिकी मेकओवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिकी कह रहे हैं कि एक नई प्रजाति (खुशी मुखर्जी) को आपने मीडिया या मुंबई के रोड़ पर चलते हुए जरूर देखा होगा। इस वीडियो में आगे खुशी नजर आ रही है और कह रही है कि भाईसाहब के वीडियो सब मुझे भेजे जा रहे हैं। मैं तो जानती भी नहीं थी कि कौन हैं मिकी मेकओवर?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले मिकी?
वीडियो में मिकी आगे कहते हैं कि खुशी मुखर्जी तुम बोल रही हो कि तुम मिकी मेकओवर को नहीं जानती। हां, सही बात है तुम जानोगी भी कैसे? जब तुम्हारा ध्यान तुम्हारे कंटेंट से हटे, तब तो तुम कोई अच्छा कंटेंट देखोगी। मिकी ने आगे कहा कि बहन अगर मेरी वीडियोज लोग तुझे भेज रहे हैं, तो लोगों तक मेरी वीडियो जा रही हैं। इसका मतलब है कि मैं कितना वायरल और फेमस हूं।
कंटेंट क्रिएटर के नाम से जानते हैं- मिकी
मिकी ने आगे कहा कि लोग तो मुझे फिर भी कंटेंट क्रिएटर के नाम से जानते हैं, लेकिन तुम्हें तो लोग बिना कपड़ों वाली आंटी कहते हैं। वीडियो में मिकी ने आगे कहा कि खुशी मुखर्जी मुझे दूसरी कॉपी बता रही हैं, लेकिन वो खुद ही हैं सस्ती, चलती-फिरती उर्फी, तुम्हें ना कपड़े पहनने की सेंस, सॉरी कपड़े तो तुम पहनती ही नहीं हो।
उर्फी का फिर भी एक स्टैंडर्ड- मिकी
मिकी इस वीडियो में आगे कहते हैं कि ना तुम्हें फैशन की सेंस और ना ही तुम्हारी कोई सेल्फ रेस्पेक्ट और ना ही कोई इज्जत। उर्फी का फिर भी एक स्टैंडर्ड था, उसमें क्रिएटिविटी थी। उसमें कपड़े पहनने की सेंस थी, लेकिन तुम्हारे अंदर उसमें से कुछ भी नहीं है। मिकी ने आगे क्या कहा इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से पहले बड़ा बदलाव, कहां देखने को मिलेगा Salman Khan का शो? लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन