---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘घर में साड़ी पहनकर संस्कारी और बाहर मिनी स्कर्ट…’, ‘बिग बॉस 19’ में मालती ने तान्या की खोली पोल

Bigg Boss 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को एक बार फिर एक्सपोज कर दिया. मालती ने कहा कि तान्या सिर्फ घर में संस्कारी इमेज दिखाती है. चलिए जानते हैं मालती ने तान्या के खिलाफ और क्या कुछ कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 20, 2025 10:14
Bigg Boss 19 malti chahar expose tanya mittal
'बिग बॉस 19' में मालती चाहर ने तान्या मित्तल की खोली पोल
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक, मालती चाहर और शहबाज बदेशा की जमकर क्लास लगाई. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें मालती चाहर एक बार फिर तान्या मित्तल को एक्सपोज करती दिखाई दीं. मालती बिग बॉस के घरवालों से तान्या की बाहर की वायरल रील्स के बारे में बातें की और तान्या की संस्कारी वाली इमेज पर सवाल उठाती नजर आईं.

मालती ने तान्या को किया एक्सपोज

दरअसल तान्या मित्तल बिग बॉस के घर में अपनी साड़ी के कलेक्शन के लिए जानी जाती हैं. तान्या जब से बिग बॉस के घर में आई हैं, तभी से वो हर दिन अलग-अलग साड़ी में नजर आ रही हैं. तान्या ने ये भी कहा है कि वो हमेशा साड़ी ही पहनती हैं. अब मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें मालती दावा कर रही हैं कि तान्या सिर्फ बिग बॉस के घर में संस्कारी हैं, बाहर वो मिनी स्कर्ट भी पहनती हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 8वें हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन, क्या कहता है रैंकिंग पोल?

---विज्ञापन---

मालती के चौंकाने वाले दावे

मालती ने तान्या के बारे में कहा, ‘वो इंस्टाग्राम पर साड़ी पहनते हुए वीडियो बनाती हैं. एक वीडियो में तान्या ने मिनी स्कर्ट भी पहनी है और दूसरी वीडियो में तान्या पेटिकोट पहने रील बना रही हैं.’ मालती ने आगे दावा किया कि तान्या मित्तल बाहर एडल्ट टॉय बेचने का बिजनेस भी करती हैं. मालती के ये दावे सुनकर घरवाले भी हैरान रह गए. अब अपकमिंग एपिसोड में मालती चाहर आर तान्या मित्तल के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में दिवाली सेलिब्रेशन, ‘थामा’ की कास्ट संग घरवालों ने किया एंटरटेन

घर में हुई दिवाली पार्टी

वहीं इसी बीच बिग बॉस के घर में दिवाली पार्टी भी हुई. इस पार्टी में मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने अपने गानों से पार्टी में खूब रंग जमाया. अल्ताफ राजा के गानों पर सभी घरवाले डांस फ्लोर पर डांसिंग स्किल्स दिखाते नजर आए. बता दें इस वीकेंड का वार में घर से किसी भी कंटेस्टेंट का एविक्शन नहीं हुआ.

First published on: Oct 20, 2025 10:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.