---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को यादकर नहीं थमे सलमान खान के आंसू, नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रोए भाईजान

Salman Khan Tribute Late Actor Dharmendra: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले बेहद इमोशनल रहा. शो में भाईजान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया और इस दौरान हर कोई बेहद इमोशनल नजर आया.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 8, 2025 00:23
salman khan tribute late actor Dharmendra
salman khan tribute late actor Dharmendra. image credit- social media

Salman Khan Tribute Late Actor Dharmendra: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले चल रहा है. शो के फिनाले में टॉप तीन कंटेस्टेंट्स रह गए हैं, जिसमें विनर की रेस में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे हैं. सलमान खान के शो में धर्मेंद्र हमेशा आते थे, लेकिन इस बार शो में भाईजान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाईजान बेहद इमोशनल नजर आए. फिनाले की स्टेज पर सलमान खान की आंखें भर आईं.

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को दिया ट्रिब्यूट

ग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया. इस दौरान हीमैन का पुराने सीजन का वीडियो प्ले किया गया, जिसे देखने के बाद ना सिर्फ सलमान खान बल्कि हर कोई बेहद इमोशनल हो गया. इस वीडियो में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, भाईजान से कहते हैं कि सलमान खान का शो हो और धरम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है?

---विज्ञापन---

नेशनल टीवी पर रोए भाईजान

ये सुनने के बाद सलमान खान की आंखें भर आती हैं और वो बेहद इमोशनल हो आते हैं. इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद सलमान खान के आंसू नहीं रूकते हैं और नेशनल टीवी पर भाईजान फूट-फूटकर रो पड़ते हैं. हालांकि, फिर भी सलमान खान ने खुद को संभाला और शो के फिनाले को आगे बढ़ाया.

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स

इस दौरान सलमान खान ने धर्मेंद्र की तारीफ की और बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री और लोगों को कितना कुछ दिया है. इसके अलावा अगर शो की बात करें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स आए थे. सलमान के शो में इस बार अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक और शहबाज कंटेस्टेंट्स थे. इसके अलावा शो में मालती बतौर वाइल्ड कॉर्ड शो में आई थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में धमकी के बाद भी पहुंचे पवन सिंह, Salman Khan संग लगाए ठुमके

First published on: Dec 07, 2025 11:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.