---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले की डेट आई सामने! इस दिन शो के विनर को मिलेगी ट्रॉफी

Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले की तारीख सामने आ गई है. सलमान खान का रियलिटी शो का फिनाले जल्द ही होने जा रहा है. चलिए जानते हैं किस दिन शो का विनर ट्रॉफी उठाता नजर आने वाला है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 8, 2025 14:08
bigg boss 19 grand finale date out
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की फिनाले डेट आई सामने

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस हाउस में प्रणित मोरे की वापसी हो गई है. वीकेंड का वार में सलमान खान फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं. वहीं इस वीकेंड का वार में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है. अब इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है. जल्द ही सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी किसी एक कंटेस्टेंट को मिलने वाली है. चलिए आपको भी बताते हैं शो का ग्रैंड फिनाले कब होगा?

कब होगा फिनाले?

बिग बॉस के फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. 7 दिसंबर को ऑडियंस को ‘बिग बॉस 19’ का विनर मिल जाएगा. इस खबर के मुताबिक इस बार बिग बॉस एक्सटेंड नहीं हो रहा है. वहीं बाकी सीजन्स के मुकाबले ये सीजन जल्द ही खत्म होने जा रहा है. अगर फिनाले 7 दिसंबर को होता है तो हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स को 2-2 करके निकाला जा सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग डबल एविक्शन, इन 2 कंटेस्टेंट्स के जाने से पलट जाएगा पूरा गेम!

शॉकिंग एविक्शन

बता दें इस वीकेंड का वार में भी डबल एविक्शन होने वाला है. इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज एविक्ट होने वाले हैं. अभिषेक बजाज का एविक्शन भी काफी शॉकिंग है. वहीं अभिषेक और नीलम के एविक्शन के बाद बिग बॉस का गेम भी पलटता नजर आने वाला है. इस हफ्ते नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के साथ-साथ फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और अशनूर कौर नॉमिनेटेड हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘औरत हो आप, कभी टीवी पर नहीं देखा…’, ‘बिग बॉस 19’ में फरहाना ने गौरव पर कसा तंज; गुस्से में लाल हुए एक्टर

प्रणित मोरे की वापसी

‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते के कैप्टन का टाइटल अमाल मलिक ने जीता है. अमाल के कैप्टन बनते ही घर से बाहर गए प्रणित मोरे की भी वापसी हो गई है. बता दें पिछले वीकेंड का वार में प्रणित मोरे को बीमारी के चलते बिग बॉस के मेडिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अब प्रणित की तबीयत ठीक हो गई है तो गेम में अब उनकी धमाकेदार वापसी हो गई है. प्रणित अब कंटेस्टेंट्स को टफ कॉम्पिटिशन देते नजर आने वाले हैं. 

First published on: Nov 08, 2025 02:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.