---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 Grand Finale Updates: ‘बिग बॉस 19’ के विनर का ऐलान, गौरव खन्ना ने जीती ट्रॉफी, फर्स्ट रनरअप रहीं फरहाना भट्ट

Bigg Boss 19 Grand Finale Updates: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है. गौरव खन्ना को इस सीजन का विनर चुना गया है. उन्होंने ट्रॉफी दी गई साथ ही कैश मनी भी.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 8, 2025 08:08
Bigg Boss 19 Winner Grand Finale Live Updates
Bigg Boss 19 Winner Grand Finale Live Updates

Bigg Boss Season 19 Grand Finale Updates: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले का आगाज 7 दिसंबर को किया गया. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक थे. टॉप 5 से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट्स अमाल मलिक थे फिर तान्या को बाहर किया गया. इसके बाद प्रणित मोरे टॉप 3 से बाहर हुए. इस बार का सीजन 15 हफ्तों तक चला, जिसके बाद शो को इसका विनर मिल चुका है. गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीत ली है. इसी के साथ ही उन्हें 50 लाख कैश प्राइज मनी भी दी गई है.

अमाल मलिक को शादी में नहीं बुलाना चाहते अवेज दरबार

अवेज दरबार ने अमाल मलिक को लेकर कहा कि उन्होंने पहले सोचा था कि वह उन्हें शादी का कार्ड नहीं देना चाहते थे लेकिन सोचा कि उनकी तरह वह नहीं बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि अमाल ने उनके बारे में बुरी बातें की सीक्रेट खोले इसलिए, उनसे दिल टूट गया.

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस 19’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट

इसके साथ ही ‘बिग बॉस 19’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो जब शो शुरू हुआ था तो उस समय 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी और अब जब फिनाले हो रहा है तो कॉम्पिटिशन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच रह गया है. इसमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स सीजन 19 के विनर के तौर पर दावेदारी दिखा रहे थे. लेकिन इन सबको गौरव खन्ना ने पीछे छोड़ दिया और वह नंबर वन बन चुके हैं.

गौरव खन्ना बने विनर, 50 लाख मिली प्राइज मनी

‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना को विजेता चुना गया. उन्हें बिग बॉस 19 की ट्रॉफी तो गई साथ ही एक्टर को 50 लाख कैश प्राइज मनी भी दी गई. News24 के इस लाइव के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. यहां आप बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

---विज्ञापन---
23:59 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: गौरव खन्ना बने विनर

गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीत ली है. इसी के साथ ही उन्हें 50 लाख कैश प्राइज मनी भी दी गई है. उन्होंने फरहाना भट्ट को हरा दिया है.

23:40 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन्स बंद

फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के टॉप 2 कंटेस्टेंट हैं. ऐसे में अब इनके लिए वोटिंग लाइन्स भी बंद हो गई है. कुछ ही देर में विनर का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

23:23 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: विनर के ऐलान से पहले 10 मिनट के लिए खुली वोटिंग लाइन्स

ग्रैंड फिनाले में थोड़ी देर में विनर का नाम ऐलान कर दिया जाएगा. ऐसे में टॉप 2 में फरहाना और गौरव हैं. इनके लिए वोटिंग करने के लिए 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोल दी गई हैं.

23:22 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: टॉप 3 से बाहर प्रणित मोरे

प्रणित मोरे टॉप 3 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टॉप 2 में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना पहुंच चुके हैं.

23:16 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: धर्मेंद्र के लिए नहीं थम रहे सलमान खान के आंसू

धर्मेंद्र की निधन से सलमान खान टूट गए हैं. उन्होंने कहा कि वह हमें तब छोड़ गए जब मेरे पिता का जन्मदिन था. 24 नवंबर को दुनिया छोड़ गए. ग्रैंड फिनाले में उनके आंसू नहीं थम रहे थे.

23:08 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने धर्मेंद्र को दिया ट्रिब्यूट

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. ऐसे में 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने और शो ने ट्रिब्यूट दिया. उनकी याद में हर किसी की आंखें नम हो गई.

23:01 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: टॉप 3 से बाहर हुईं तान्या मित्तल, फरहाना की एंट्री

Kartik Aaryan और अनन्या पांडे ने ग्रैंड फिनाले में एंट्री ली. दोनों फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरीन कार्तिक ने तान्या मित्तल के एविक्शन का फैसला सुनाया. टॉप 3 से तान्या बाहर हो गई हैं.

23:00 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: टॉप 3 में प्रणित मोरे और गौरव की एंट्री

ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 का पहला कंटेस्टेंट मिल गया है. प्रणित मोरे टॉप 3 में आ चुके हैं. इसी के साथ ही गौरव खन्ना की भी एंट्री हुई है.

22:48 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: फिनाले में हुई Kartik Aaryan और अनन्या पांडे की एंट्री

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन के लिए Kartik Aaryan और अनन्या पांडे ग्रैंड फिनाले में एंट्री ले चुके हैं. फिल्म को क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.

22:41 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की 'बड़े मियां छोटे मियां' परफॉर्मेंस

गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की दोस्ती कमाल की रही. ऐसे में दोनों ने ग्रैंड फिनाले में 'बड़े मियां छोटे मियां' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी.

22:40 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: अमाल मलिक और शहबाज की धांसू परफॉर्मेंस

ग्रैंड फिनाले में गाना 'हैलो ब्रदर' पर अमाल मलिक और शहबाज ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया.

22:38 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने दी शानदार परफॉर्मेंस

अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के लिंकअप की खबरें काफी रहती हैं. ऐसे में अब ग्रैंड फिनाले में दोनों ने कपल गोल दिया. उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'लड़की बड़ी दीवानी है' पर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, जिसमें उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिली.

22:31 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: ग्रैंड फिनाले में पहुंचे करण कुंद्रा और सनी लियोनी

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा और सनी लियोनी पहुंचे. इस दौरान दोनों अपने अपकमिंग शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 16 के प्रमोशन के लिए आए थे. इस बीच दोनों ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के साथ मस्ती की. लिंकअप पर भी चुटकी ली.

22:26 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: टॉप 5 से बाहर हुए अमाल मलिक

ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में से अमाल मलिक बाहर हो चुके हैं. सलमान खान ने पजल वाला पोस्टर बनाने का टास्क दिया और कहा कि जिसका अधूरा रह जाएगा. वह घर से बाहर हो जाएगा. ऐसे में अब वह विनर की रेस से बाहर हो गए हैं और उन्हें कम वोट भी मिले हैं.

22:22 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: टॉप 5 से कंटेस्टेंट्स के एविक्शन की घड़ी

ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के एविक्शन की घड़ी आ गई है. सलमान खान ने पजल वाला पोस्टर बनाने का टास्क दिया और कहा कि जिसका अधूरा रह जाएगा. वह घर से बाहर हो जाएगा.

22:17 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: 'राजा जी के दिलवा' पर पवन सिंह और नीलम गिरी ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

पवन सिंह और नीलम गिरी ने 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस दी. 'राजा जी के दिलवा' पर दोनों स्टार्स ने डांस मूव्स दिखाए.

22:11 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: पवन सिंह ने फरहाना को दिया भोजपुरी डायलॉग

फरहाना भट्ट को पवन सिंह ने एक भोजपुरी डायलॉग बोलने के लिए कहा, जो उन्हें गुस्से में बोलना था.

22:08 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: सलमान खान को भइया बोलना चाहते हैं पवन सिंह

पवन सिंह ने सलमान खान के साथ फैन मोमेंट शेयर किया और कहा कि वह उन्हें भइया कहना चाहते हैं. इस पर भाईजान ने भी उन्हें भइया बोलने की परमिशन दी.

22:07 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह की हुई धमाकेदार एंट्री

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने भाईजान के लिए भोजपुरी गाना गाया और सलमान का भी दिल खुश हो गया है.

21:59 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: गौरव खन्ना को जीत के बाद पत्नी आकांक्षा से मिलेगी 'एडल्ट Kiss'

ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने गौरव खन्ना की वाइफ से पूछा कि वह गौरव को जीत के बाद कौन सी किस देना चाहेंगी. तो उन्होंने 'एडल्ट Kiss' का नाम लिया.

21:56 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: ग्रैंड फिनाले में पहुंचे कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स पहुंच चुके हैं. प्रणित मोरे के पापा से बातचीत की शुरुआत हुई और उन्होंने कुनिका के साथ फैन मोमेंट शेयर किया.

21:51 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: अमाल मलिक को शादी का कार्ड नहीं देना चाहते अवेज दरबार

अवेज दरबार ने अमाल मलिक को लेकर कहा कि उन्होंने पहले सोचा था कि वह उन्हें शादी का कार्ड नहीं देना चाहते थे लेकिन सोचा कि उनकी तरह वह नहीं बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि अमाल ने उनके बारे में बुरी बातें की सीक्रेट खोले इसलिए, उनसे दिल टूट गया.

21:48 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: मालती चाहर ने शहबाज को बताया 'स्टूपिड'

मालती चाहर ने ग्रैंड फिनाले में बताया कि शहबाज उन्हें सोशल मीडिया पर कमेंट करके परेशान कर रहे हैं. इस पर दोनों में तू तू मैं मैं होती है और शहबाज को वह गुस्से में स्टूपिड बता देती हैं.

21:45 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: जीशान को ब्लॉक करना चाहते हैं गौरव खन्ना

ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने बताया कि वह जीशान को ब्लॉक करना चाहते हैं क्योंकि उनको अभी पता चला कि वह उनको पसंद नहीं करते हैं.

21:41 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बसीर को अनफॉलो करने पर नेहल ने तोड़ी चुप्पी

ग्रैंड फिनाले में नेहल चुडासमा ने बसीर अली को अनफॉलो करने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि कैसे बसीर ने उन्हें अनफॉलो कर दिया था. उसके बाद नेहल ने उन्हें अनफॉलो किया.

21:38 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: सलमान खान ने प्रणित को दी मालती संग डेट पर जाने की सलाह

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने प्रणित मोरे ने मालती चाहर संग शो के बाद डेट पर जाने की सलाह दी.

21:35 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: कुनिका ने खुद को गौरव खन्ना से बताया बेहतर

'बिग बॉस 19' के फिनाले में कुनिका सदानंद ने खुद को गौरव खन्ना से बेहतर बताया.

21:33 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: मृदुल तिवारी ने खुद को फरहाना भट्ट से बेहतर बताया

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में मृदुल तिवारी ने खुद को फरहाना भट्ट से बेहतर बताया.

21:32 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों ने की एंट्री

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स स्टेज पर आ चुके हैं. ऐसे में अब उनके परिवार वालों की भी एंट्री होने वाली है.

21:28 (IST) 7 Dec 2025
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: 1 बीएचके में रहते हैं सलमान खान

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान को तान्या मित्तल के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एक बीएचके में रहते हैं और कहा कि वह आजकल खुद अपनी इज्जत नहीं बचा पाए.

First published on: Dec 06, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.