---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Kunika Sadanand और Gaurav Khanna कर रहे कॉपी? दोनों का रिश्ता देख याद आई BB18 की जोड़ी

गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद की जोड़ी देख लोगों को 'बिग बॉस 18' के मां-बेटों की याद आ गई है। ऐसा लग रहा है ये दोनों पिछला सीजन कॉपी करते हुए गेम खेल रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 28, 2025 12:50
Bigg Boss 19
गौरव और कुनिका ने खेला शिल्पा और करण वाला गेम? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कई लोगों में दोस्तियां हो चुकी हैं और कुछ दुश्मनियां भी अब खुलकर सामने आने लगी हैं। घर में साफ-साफ 2 ग्रुप नजर आ रहे हैं। एक तरफ हैं गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और अवेज दरबार। तो दूसरी तरफ जीशान कादरी, बसीर अली, अशनूर कौर और नेहल चुडासमा हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स अभी या तो दिख नहीं रहे, या फिर थाली के बैंगन बने हुए हैं, यानी कभी भी कहीं भी लुढ़क जाते हैं। वहीं, अब ये दोनों ग्रुप आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में गौरव खन्ना के झगड़ों में कुनिका सदानंद का उन्हें बड़ा सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दिया।

गौरव और कुनिका बने मां-बेटा

गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद पहले दिन से शो में एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी लग रही है। शो में गौरव खन्ना कई बार कुनिका की तारीफों में पुल बांध चुके हैं। इतना ही नहीं गौरव ने कई बार ये बात कही है कि कुनिका उनके लिए मां की तरह हैं। जिस तरह वो खाना बनाती हैं और सब चीजें कर रही हैं, वो एक मां ही कर सकती है। कुनिका भी कह चुकी हैं कि उनका बेटा भी गौरव की उम्र का है। शायद इसी वजह से दोनों शो में ज्यादा कनेक्ट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

शिल्पा और करण के रिश्ते की दिलाई याद

ऐसा लगता है कि इस घर में भी मां-बेटे की जोड़ी बनने वाली है। इससे पहले ‘बिग बॉस सीजन 18’ में भी ये कांसेप्ट देखने को मिला था। करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर भी इस शो में मां-बेटे की तरह ही रहते थे। शिल्पा भी हर वक्त करण का सपोर्ट करती थीं। करण ड्यूटी न भी करें तो शिल्पा उन्हीं की तरफदारी करती थीं। अब कुनिका भी ठीक वही काम करती हुई नजर आ रही हैं। कुनिका और गौरव को देखकर अब फैंस को करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की याद आ गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Gaurav Khanna ने अपनाई Sidharth Shukla की स्ट्रेटेजी? घरवाले भी हुए तंग

‘बिग बॉस’ के घर में हिस्ट्री हुई रिपीट

सोशल मीडिया यूजर्स अब इस सीजन को देखकर ऐसा महसूस कर रहे हैं कि ये तो पहले भी हो चुका है। ‘बिग बॉस सीजन 19’ में गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद को देख लोगों ने उन पर शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा को कॉपी करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। अब इनके रिश्ते में किसी दूसरे बेटे के आने की ही कमी है। ऐसा लग रहा है जैसे बीबी हाउस में इतिहास दोहरा रहा है।

First published on: Aug 28, 2025 12:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.