Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. आए दिन घर में नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 लोग नॉमिनेटेड हैं. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें घर की कप्तान फरहाना भट्ट को स्पेशल पावर दी गई है. इस दौरान असेंबली रूम में बैठे घरवालों के बीच गर्म माहौल देखने को मिला. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर फरहाना पर आग बबूला हो गए. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर अपकमिंग एपिसोड में क्या मसाला देखने को मिलने वाला है?
फरहाना को मिली स्पेशल पावर
‘बिग बॉस 19’ में जब से फरहाना कैप्टन बनी हैं तभी से घरवाले उन्हें अनडिर्सविंग बोलते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग जहां उन्हें नागिन बोल रहे हैं तो कुछ लोग डायन का भी टैग दे रहे हैं. इसके साथ ही कुछ घरवालों का मानना है कि फरहाना कैप्टेंसी के लायक नहीं है. अब बिग बॉस ने इन सब मुद्दों पर फरहाना को एक स्पेशल टास्क दिया. बिग बॉस ने फरहाना को स्पेशल पावर देते हुए कहा कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की लायकता देखते हुए उन्हें नंबर देने है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का घर समंदर में हुआ तब्दील, नॉमिनेशन में एक-दूसरे की कश्ती डूबाते नजर आए कंटेस्टेंट्स
क्यों भड़के अशनूर और अभिषेक?
फरहाना ने इस दौरान अशनूर पर निशाना साधा. जिससे अशनूर का गुस्सा भी फरहाना पर फूट पड़ा. फरहाना ने अशनूर के लिए कहा कि आप टास्क में प्रवोक हो जाती हैं. इस पर अशनूर ने पलटवार करते हुए फरहाना को कहा कि आप हिपोक्रेट हैं. इसके साथ ही अभिषेक भी इस मुद्दे में बीच में कूद पड़े और उन्होंने फरहाना को कहा कि अशनूर आपसे ज्यादा ही दिख रही है. अभिषेक की बात सुन फरहाना भी भड़क गईं और उन्होंने अभिषेक को अशनूर का सेक्रेटरी बोल दिया. जिसके बाद अभिषेक और फरहाना में गहमागहमी हो गई. अब प्रोमो से ये तो तय है कि अपकमिंग एपिसोड में घर में नया बवाल देखने को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: रैकिंग टास्क में फरहाना का पलटा गेम, नंबर के बहाने 6 दुश्मन किए तैयार
फरहाना ने किसे किया नॉमिनेट?
बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इनमें अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और जीशान कादरी शामिल हैं. नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर की कैप्टन फरहाना को बिग बॉस ने किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करने की पावर दी थी, जिसे इस्तेमाल करते हुए फरहाना ने अशनूर को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. तभी से दोनों के बीच दुश्मनी और ज्यादा बढ़ गई है.