---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18: टास्क से पहले ही तय था ‘टाइम गॉड’ का नाम, मिले 3 बड़े सबूत!

Bigg Boss 18 Time God Task: 'बिग बॉस 18' में हाल ही में टाइम गॉड को लेकर एक नया टास्क हुआ। इस टास्क में रजत दलाल जीतकर नए टाइम गॉड बन गए। हालांकि टास्क देखकर ऐसा लगा जैसे रजत पहले से ही टाइम गॉड बनने के लिए तय किए गए थे।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Dec 4, 2024 09:51
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Time God Task: कलर्स टीवी का रिएलिटी शो इन दिनों फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं, इन दिनों शो में टास्क को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी के साथ अब मेकर्स फैंस के निशाने पर भी आ गए हैं। जी हां अब बिग बॉस के फैंस लगातार उनकी बायसिंग पर सवाल उठा रहे हैं। मेकर्स के फैसले फैंस को समझ नहीं आ रहे हैं। अब हाल ही में ‘टाइम गॉड’ टास्क के दौरान बिग बॉस के ऐसे फैसले देखने को मिले जिनसे 3 बड़े सबूत मिल गए जिससे लगा कि पहले से ही तय था कि किसे टाइम गॉड बनना है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे 3 बड़े सबूतों के बारे में।

टास्क को पूरा करना असंभव

बिग बॉस ने जिस तरह से इस टास्क को डिजाइन किया था उसे देखकर तो साफ लगा कि इस टास्क को पूरा करना लगभग असंभव है। एक कंटेस्टेंट जिसे अपने ब्लॉक्स खड़े करके फिनिशिंग लाइन तक ले जानी है वो बिल्कुल ही असंभव है। दूसरे कंटेस्टेंट्स लगातार उन ब्लॉक्स को गिराते ही रहेंगे तो कोई भी कंटेस्टेंट आखिर कैसे फिनिशिंग लाइन तक पहुंच जाता। इसके बाद जब बिग बॉस को लगा कि ऐसे तो कोई भी टाइम गॉड नहीं मिलेगा तो उन्होंने नहीं चाल चल दी।

---विज्ञापन---

करणवीर के तुरंद बाद टास्क बदला

बिग बॉस ने अपने टास्क को उस वक्त पूरा ही बदल दिया जब करणवीर भी अपने ब्लॉक्स खड़े नहीं कर पाए। बिग बॉस ने करणवीर पर सबकुछ डालते हुए कहा कि कोई टाइम गॉड बनने के लिए उतनी मेहनत कर ही नहीं रहा है, जिसके बाद पूरे टास्क को ही बिग बॉस ने बदल दिया। इसके बाद वील पर रजत दलाल और दिग्विजय राठी का नाम आया। जिन्होंने अपने-अपने ब्लॉक्स खड़े करने थे और कोई एक कंटेस्टेंट टास्क जीत जाता।

ईशा ने दिग्विजय को किया डिस्क्वालिफाई

अब ईशा सिंह क्योंकि पिछली बार की टाइम गॉड थी इसलिए वो इस टास्क की संचालक भी थी। ईशा सिंह के लिए रजत दलाल और दिग्विजय में से किसी एक को फेवरेट चुनना काफी आसान था। दिग्विजय क्योंकि करणवीर के साथ हैं तो उन्होंने बहुत ही आसानी से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया और रजत दलाल इस तरह से नए टाइम गॉड बन गए। करणवीर मेहरा की हरकत की वजह से दिग्विजय को डिस्क्वालिफाई करना काफी अनफेयर नजर आया।

यह भी पढ़ें: शख्स ने खींचकर उतारी Uorfi Javed की ड्रेस, 20 सेकंड में 4 बार बदले कपड़े

First published on: Dec 04, 2024 09:47 AM

संबंधित खबरें