Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को दर्शक इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के झगड़े और मेकर्स के ट्विस्ट शो को दिलचस्प बना रहे हैं। अब आठवां हफ्ता चल रहा है और घरवालों की दोस्ती और दुश्मनी की कई परतें दर्शकों ने देख ली है। कुछ ऐसे सदस्य भी हैं, जो अपनी दोस्ती के लिए बिग बॉस में छाए हुए थे लेकिन अब उन्होंने समीकरण बदल लिए हैं। वैसे तो रजत दलाल को घर में पलटू कहा जाता है, लेकिन सिर्फ वही नहीं कुछ और भी हैं, जो जो समीकरण बनाने के लिए अपनी ही बात से पलट रहे हैं। आज हम आपको बिग बॉस 18 के 5 सबसे बड़े पलटू से आपको रूबरू कराएंगे।
शिल्पा शिरोडकर
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं। उन्हें घरवालों ने डिप्लोमैटिक का टैग दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि विवियन और करण से दोस्ती के बीच शिल्पा कई बार करण को धोखा दे चुकी हैं। अपनी ही बात से उन्हें कई बार पलटते हुए भी देखा गया है। टाइम गॉड के टास्क में उन्होंने इसका सबूत बखूबी दिया था।
#ShilpaShirodkar gets to meet #AnuragKashyap , may be a game changer meeting for her.#Biggboss18 pic.twitter.com/lI7UDpLViX
— Neeraj Roy Kumar (Modi Ka Parivar) (@NeerajRoyKumar) December 4, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap के सामने नम्रता का नाम लेकर क्यों रोईं शिल्पा? विवियन का भी छलका दर्द
श्रुतिका अर्जुन
श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग की दोस्ती से हर कोई वाकिफ रहा है। एक वक्त था जब श्रुतिका करणवीर के ग्रुप में शामिल थीं और विवियन के ग्रुप की जमकर बुराई करती थीं लेकिन फिर श्रुतिका ने ऐसी पलटी मारी कि अब वह विवियन और तजिंदर के साथ देखी जाती हैं। वहीं अब उनकी और चुम की दोस्ती में दोबारा खटास आ गई है।
एडिन रोज
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज भी बिग बॉस 18 के पलटू में से एक हैं। टाइम गॉड के टास्क में करणवीर उन्हें करीब 4 घंटे तक अपने कंधे पर उठाया। जैसे ही टास्क खत्म हुआ तो एडिन एहसान भूलकर उन्हीं के खिलाफ हो गईं।
Edin Rose and Shilpa Shirodkar are prime examples of no matter what you do for the people at the end they’ll never appreciate it and at the same time gossip badly behind your back.
Karanveer Mehra helped Edin and Shilpa but always got betrayed by them, even Digvijay and Chum can… pic.twitter.com/7AFhYntiBw
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) November 29, 2024
सारा खान
सारा खान भी कुछ ऐसा ही काम कर रही हैं। बिग बॉस 18 के घर में सारा जब-जब नॉमिनेट होती हैं, जब वह घरवालों के साथ लाइन क्रॉस करने लगती हैं। वहीं जब सारा सेफ हो जाती हैं, जब घरवालों के सामने अच्छी बनने के लिए अपनी बातों से पलट जाती हैं।
Whom Do you Support??
Fight with #BB18Like for #DigvijaySinghRathee
RT for #RajatDalal #BiggBoss18 #BigBoss18 #BiggBossLike. RT. pic.twitter.com/iII6liuZC7
— SK (@SK0049387743129) December 2, 2024
रजत दलाल
इस लिस्ट में अगर रजत दलाल का नाम नहीं हुआ तो गुस्ताखी होगी जिन्हें सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि मेकर्स भी ‘पलटू’ का टैग दे चुके हैं। रजत एक बार नहीं बार-बार अपनी बात से पलटते हुए दिखे हैं। पहले वह घरवालों से लड़ते हैं और फिर उन्हें सॉरी बोलकर अपनी कही बात से पलट जाते हैं।