---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के 5 ‘पलटू’ कौन? जो समीकरण बनाने के लिए अपनी बात से पलटे

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो समीकरण बनाने के चक्कर में अपनी ही बात से पलटते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं उनके नाम...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 4, 2024 12:39
Share :

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को दर्शक इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के झगड़े और मेकर्स के ट्विस्ट शो को दिलचस्प बना रहे हैं। अब आठवां हफ्ता चल रहा है और घरवालों की दोस्ती और दुश्मनी की कई परतें दर्शकों ने देख ली है। कुछ ऐसे सदस्य भी हैं, जो अपनी दोस्ती के लिए बिग बॉस में छाए हुए थे लेकिन अब उन्होंने समीकरण बदल लिए हैं। वैसे तो रजत दलाल को घर में पलटू कहा जाता है, लेकिन सिर्फ वही नहीं कुछ और भी हैं, जो जो समीकरण बनाने के लिए अपनी ही बात से पलट रहे हैं। आज हम आपको बिग बॉस 18 के 5 सबसे बड़े पलटू से आपको रूबरू कराएंगे।

शिल्पा शिरोडकर

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं। उन्हें घरवालों ने डिप्लोमैटिक का टैग दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि विवियन और करण से दोस्ती के बीच शिल्पा कई बार करण को धोखा दे चुकी हैं। अपनी ही बात से उन्हें कई बार पलटते हुए भी देखा गया है। टाइम गॉड के टास्क में उन्होंने इसका सबूत बखूबी दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap के सामने नम्रता का नाम लेकर क्यों रोईं शिल्पा? विवियन का भी छलका दर्द

श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग की दोस्ती से हर कोई वाकिफ रहा है। एक वक्त था जब श्रुतिका करणवीर के ग्रुप में शामिल थीं और विवियन के ग्रुप की जमकर बुराई करती थीं लेकिन फिर श्रुतिका ने ऐसी पलटी मारी कि अब वह विवियन और तजिंदर के साथ देखी जाती हैं। वहीं अब उनकी और चुम की दोस्ती में दोबारा खटास आ गई है।

एडिन रोज

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज भी बिग बॉस 18 के पलटू में से एक हैं। टाइम गॉड के टास्क में करणवीर उन्हें करीब 4 घंटे तक अपने कंधे पर उठाया। जैसे ही टास्क खत्म हुआ तो एडिन एहसान भूलकर उन्हीं के खिलाफ हो गईं।

सारा खान

सारा खान भी कुछ ऐसा ही काम कर रही हैं। बिग बॉस 18 के घर में सारा जब-जब नॉमिनेट होती हैं, जब वह घरवालों के साथ लाइन क्रॉस करने लगती हैं। वहीं जब सारा सेफ हो जाती हैं, जब घरवालों के सामने अच्छी बनने के लिए अपनी बातों से पलट जाती हैं।

रजत दलाल

इस लिस्ट में अगर रजत दलाल का नाम नहीं हुआ तो गुस्ताखी होगी जिन्हें सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि मेकर्स भी ‘पलटू’ का टैग दे चुके हैं। रजत एक बार नहीं बार-बार अपनी बात से पलटते हुए दिखे हैं। पहले वह घरवालों से लड़ते हैं और फिर उन्हें सॉरी बोलकर अपनी कही बात से पलट जाते हैं।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Dec 04, 2024 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें