Rajat Dalal: रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ में पहले दिन से ही अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। उनकी इस शो में एंट्री ही इसलिए हुई है क्योंकि वो काफी विवादित हैं और उनके नाम कई केस और कॉन्ट्रोवर्सीज दर्ज हैं। नेशनल टीवी पर भी रजत दलाल के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे। वो लगातार कोई न कोई हंगामा कर ही देते हैं। आज एक तरफ जहां वो शो में दिग्विजय राठी के साथ हिंसक बर्ताव करते नजर आएंगे, तो दूसरी तरफ उनका एक इंटरव्यू भी देखने को मिलने वाला है। रजत को आज वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी के तीखे सवालों के जवाब देने होंगे।
रजत ने मिनटों में दे डाले 5 विवादित बयान
अब जो वीडियो सामने आया है उसमें रजत दलाल पत्रकार सौरभ द्विवेदी के सभी सवालों के जवाब देते हुए बड़े ही हिंसक बयान दे रहे हैं। रजत दलाल ने इस वीडियो में मिनटों में 5 विवादित बयान दे डाले हैं। अब वो क्या हैं और रजत ने ऐसे क्यों कहा वो जान लेते हैं? दरअसल, ये सभी बयान उनपर घर के बाहर लगे आरोपों और केस को लेकर आए हैं। रजत को याद दिलाया जाता है कि उनके ऊपर FIR करके किडनैपिंग समेत कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं।
ना तो मेहंदी लगा रखी, ना चूड़ी पहन रखी’- रजत
इसके जवाब में रजत दलाल पहला विवादित बयान देते हुए कहते हैं- ‘मेरे पास क्या वाजिब वजह थी किसी को किडनैप करने की? न मैंने पैसे मांगे, न धमकी दी। घर पर 1 घंटे, डेढ़ घंटे बाद अगर किसी को मैं छोड़ देता हूं, तो उसमें किडनेपिंग की मेरी मंशा क्या हो सकती है? कुछ चीजें मेरे हाथ से गलत हुईं जो मैं मानता हूं।’ इतना ही नहीं रजत ने विक्टिम की मां के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने दूसरा विवादित बयान देते हुए कहा- ‘मैंने फोन करवाया, जो भी वीडियो बनी मुर्गा बनाके चलवाने की, अगर आप मेरा नाम खराब करोगे किसी भी हिसाब से, ना तो मैंने मेहंदी लगा रखी और ना चूड़ी पहन रखी।’
यह भी पढ़ें: क्या Naga Chaitanya संग शादी में नाराज थे Sobhita Dhulipala के पिता? मिला सबूत
रजत के हिंसक बयान वायरल
इसके बाद तीसरे बयान में रजत दलाल बोले, ‘आप अपनी मजाक-मस्ती के चक्कर में 4 गाली देकर वीडियो बना देते है, जिसमें आप पूछते भी नहीं हो! हाथ तो मेरे भी हैं, पैर तो मेरे भी हैं, भाई आपके पास फॉलोअर्स ही तो हैं! एक ही दिल आपका है, एक ही दिल मेरा।’ फिर रजत ने ये भी कहा, ‘मैं कोई ढोलक थोड़ी हूं, कोई भी आकर बजा दे।’ अपने आखिरी बयान में रजत ने कहा, ‘कोई छेड़ेगा तो मैं इंसान हूं, मैं कोई मूर्ति तो हूं नहीं।’ उनकी इस बात का यही मतलब निकल रहा है कि अगर कोई उन्हें छेड़ेगा तो वो मूरत बनकर नहीं देखेंगे बल्कि पलटवार करेंगे। अब फैंस भी नेशनल टीवी पर रजत के इन बयान से हैरान रह गए हैं।