---विज्ञापन---

Rajat Dalal से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल, अपने ही जवाबों में फंसे ‘पलटू’

Rajat Dalal In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में मीडिया राउंड हुआ और आज भी होने वाला है, जिसमें रजत दलाल पर मीडिया के तीखे सवालों के वार हुए। आइए जान लेते हैं उन प्रश्नों के बारे में जो पूछे जा चुके हैं और आज पूछे जा सकते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 14, 2025 10:25
Share :
Rajat Dalal In Bigg Boss 18
Rajat Dalal In Bigg Boss 18

Rajat Dalal In Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में फिनाले के साथ ही मीडिया राउंड भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ये एपिसोड बीती रात भी आया और आज रात भी आने वाला है। इस राउंड को लेकर हर किसी के दिमाग में यही प्रश्न घूम रहा था कि पता नहीं उनसे क्या सवाल पूछे जाएंगे। अब मीडिया तो मीडिया है जो हर बात को गहराई से जानने की कोशिश करती है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगने वाली है। हम रजत दलाल (Rajat Dalal) की बात कर लेते हैं कि मीडिया राउंड में उनसे कई सवाल पूछे जा चुके हैं और आज भी ये सिलसिला जारी रहने वाला है।

1. सारा और ईशा को लेकर उठ सकता है सवाल

बिग बॉस 18 में आपने शुरुआत से ही देखा होगा कि रजत के समीकरण ईशा सिंह और सारा अरफीन के साथ अच्छे सेट हुए हैं। ईशा को रजत ने अपनी बहन कहा है तो सारा को दोस्त। ऐसे में मीडिया ने पूछा कि आपने सिर्फ ईशा और सारा के लिए स्टैंड लिया है, लेकिन आप तो बोलते हो कि सारी लड़कियों के लिए स्टैंड लेंगे? वहीं शिल्पा को लेकर भी सवाल उठे जिनका जवाब देने में रजत खुद ही फंस गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 की ताजा पापुलैरिटी लिस्ट जारी, विनर की रेस से 2 कंटेस्टेंट बाहर

2. गुंडागर्दी पर सवाल

रजत का आक्रामक रवैया तो किसी से छिपा है नहीं, उन्होंने घर में शुरुआत से ही अपनी गुंडागर्दी का परिचय दिया है। कभी अविनाश मिश्रा के साथ लड़ाई तो कभी चाहत के साथ। उन्होंने तो करणवीर मेहरा संग भी पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में ये सवाल भी उठा।

---विज्ञापन---

3. धमकी देना पड़ सकता है भारी

रजत हमेशा घर में लड़ाई के दौरान बाहर मिलने की धमकी देते हैं, तो इस पर भी सवाल उठ सकता है कि आप कैसे बाहर आने के बाद लोगों को पड़ेंगे?

4. एक्टिंग का ताना

रजत का घर से सेलिब्रिटीज को एक्टिंग का ताना देना भी भारी पड़ सकता है। उन्होंने शो में कई बार कहा है कि आप लोग तो एक्टर हैं तो एक्टिंग करना अच्छे से जानते हैं। ऐसे में उनपर भी सवाल उठा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss और MTV Roadies में ये 5 बातें कॉमन, जो Jiocinema पर मचा रहे धूम

5. शिल्पा पर सवाल

जहां हमेशा रजत कहते हैं कि वो लड़कियों के साथ हैं, तो वहीं शिल्पा शिरोडकर के साथ उनका रवैया ठीक नहीं रहा है। ऐसे में ये सवाल भी उठा कि क्या आप लड़की नहीं मानते जो आप हमेशा उनकी बेइज्जती करते रहे हैं।

6. करणवीर पर सवाल

टास्क के दौरान रजत की दाढ़ी काटने पर उनका अक्रामक रूप देख सभी हैरान रह गए थे। मीडिया राउंड में ये भी सवाल उठ सकता है कि आपको जब मौका मिला तो आपने करणवीर की दाढ़ी क्यों नहीं काटी?

7. गुल्लू और रजत का फर्क

फैमिली वीक में मां के आने पर गुल्लु का बच्चे जैसा बर्ताव और रजत के रूप में आक्रामक बर्ताव पर भी सवाल उठ सकता है।

8. ओवर कॉन्फिडेंस पर सवाल

रजत दलाल का ओवरकॉन्फिडेंस भी उनके लिए सवालों का घेरा खड़ा कर सकता है। अब देखना इंटरेस्टिंग होगा कि आखिर रजत इन सभी सवालों के क्या जवाब देते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: फिनाले से पहले दिखा Avinash का दोगलापन, एक्सपोज हुआ लाडला

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 13, 2025 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें