---विज्ञापन---

Karanveer और Chum Darang के रिश्ते में दरार! क्या कामयाब हुई विवियन-अविनाश की चाल?

Karanveer Mehra And Chum Darang: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती जगजाहिर है। हालांकि दोनों की दोस्ती को तोड़ने में विवियन डीसेना का पूरा ग्रुप लगा हुआ है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 11, 2024 08:47
Share :
Karanveer Mehra And Chum Darang.
Karanveer Mehra And Chum Darang.

Karanveer Mehra And Chum Darang: बिग बॉस 18 इस बार कई मायनों में याद रखा जाएगा। घरवालों के बीच में रिश्ते तो हैं, लेकिन वह दिखावे के लगते हैं। कुछ रिश्ते जो वाकई मजबूत होने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें तोड़ने की जुगत में घरवाले भी लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही बीती रात एपिसोड में देखने को मिला। करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती को तोड़ने के लिए विवियन डीसेना का पूरा ग्रुप लगा हुआ है। इसका असर अब करणवीर और चुम के रिश्ते पर देखने को भी मिला है। इसकी एक झलक शो से जुड़े लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विवियन ने भरे चुम के कान

बता दें कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा ने चुम दरांग के कान भरने की कोशिश की। वायरल प्रोमो में विवियन, चुम से कहते हैं कि उनका गेम वीक है और वह सिर्फ करणवीर की परछाई बनकर रह गई हैं। इस पर चुम कहती हैं कि करणवीर मेहरा ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। जैसे ईशा, अविनाश के साथ रहती हैं और उनका सपोर्ट करती हैं। ठीक वैसे ही वह, करणवीर का साथ दे रही हैं क्योंकि वह उनके दोस्त हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की गेम में दिखेंगे 5 बदलाव, अविनाश के धोखे से सबक लेगा ‘लाडला’

अविनाश ने उठाए दोस्ती पर सवाल

प्रोमो में अविनाश, चुम को भड़काते हुए कहते हैं कि वह करणवीर के साथ में बैठे हैं। उन्हें पता है कि करण के दिमाग में क्या है। इस पर चुम कहती हैं कि उन्हें पता है कि उस दिन के बाद से लोगों के दिमाग में कई चीजें हैं। उन्होंने काफी कुछ सुना है। फिर विवियन कहते हैं कि हो सकता है कि आपको एक हफ्ते के अंदर सब कुछ सुनने को मिल जाए। अविनाश और विवियन की बातों से साफ जाहिर हो रहा था कि वो चुम और करणवीर के रिश्ते में दरार डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उधर, जब चुम दरांग, शिल्पा, करणवीर और दिग्विजय के साथ बैठी होती हैं तो वह बताती हैं कि विवियन और अविनाश उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे थे। चुम कहती हैं कि मैंने कहा कि जैसी दोस्ती मैं निभाती हूं, करणवीर भी मेरे लिए वहीं सोचते हैं लेकिन अविनाश ने कहा कि ऐसा नहीं है। इस पर करणवीर कहते हैं कि चुम आपको कुछ पूछना है तो पूछ लो मुझसे।

करणवीर और चुम की दोस्ती में दरार

प्रोमो में चुम कहती हैं कि वह अपनी दोस्ती पर सवाल नहीं उठा रही हैं। इस पर करण भड़क जाते हैं कि फिर आप क्या पूछना चाहती हो मुझसे। दरअसल, करण की बातों से जाहिर हो रहा है कि उनके साथ दोस्ती को लेकर चुम के मन में डाउट है। इसी बात पर दोनों की बहस शुरू हो जाती है और करणवीर वहां से चले जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या चुम और करणवीर की दोस्ती में दरार डालने के लिए अविनाश और विवियन की चाल कामयाब हो जाएगी?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 11, 2024 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें