How Karanveer Mehra Got Injury on Face in Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18′ में हाल ही में करणवीर मेहरा को चेहरे पर चोट लग गई। एक टास्क के दौरान करण को चोट लगी थी। करणवीर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर भाग रहे थे और इस दौरान उन्हें धक्का लग गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने फेस पर हाथ लगा लिया। अब एक वीडियो आया है जिसे देखने के बाद पता चल रहा है कि आखिर इस पूरे मामले में किसकी गलती थी। किसकी वजह से करणवीर को ये चोट लगी, चलिए आपको बताते हैं। आ
करणवीर मेहरा को कैसे लगी चोट
हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में एक टास्क करने के दौरान करणवीर के चेहरे पर चोट लगी। वो रजत दलाल और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर भाग रहे थे और अपनी फोटो पहले उठाने के चक्कर में उन्हें इंजरी हो गई। इसके बाद करणवीर को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और उन्होंने एक-एक कंटेस्टेंट को ललकार दिया। उनका गुस्सा आना लाजमी भी था क्योंकि हर एक्टर को सबसे ज्यादा यही डर लगता है कि उनके चेहरे पर कुछ ना हो जाए। अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद पता चल रहा है कि आखिर इस पूरे मामले में गलती किसकी थी।
Now tell me what karan is doing here , he is coward aur dekho rajat ne kab isko maara hai ?
Aur ye gyan derha hai logo ko to play fair . Sore loser#RajatDalal #AvinashMishra #VivianDsena #EishaSingh #BiggBoss #BiggBoss18 pic.twitter.com/YLhNji2muK
---विज्ञापन---— Harsh (@ItsSidWorld) December 12, 2024
स्लो मोशन में वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि करणवीर रजत दलाल को फोटो उठाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से रजत दलाल की कोहनी उनके मुंह पर लगी। करणवीर ने जो चश्मा पहना हुआ था वही उनके चेहरे पर लगा है। यही कारण रहा जिसकी वजह से करणवीर के चेहरे से खून आने लगा। अब वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि ना तो रजत दलाल की और ना ही किसी और कंटेस्टेंट की इसमें कोई गलती थी। रजत दलाल अपना टास्क कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट से पहले Virat Kohli ने खाए फ्रेंच फ्राइज, Anushka संग मस्ती करते आए नजर