Eisha Singh In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, घरवालों के बीच समीकरण बदलने शुरू हो गए हैं। इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क भी काफी इंटरेस्टिंग हुआ है, जिसमें रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि ईशा सिंह फिर से नॉमिनेशन से बच गई हैं। फैंस के मुताबिक ईशा अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के भरोसे गेम में टिकी हुई हैं। ऐसे में उन्हें छुपा रुस्तम कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। आज हम आपको ईशा सिंह के उस दांव के बारे में बताएंगे जिसने आज उन्हें घर में 5 लोगों का चहेता बना दिया है।
ईशा सिंह का मास्टरस्ट्रोक
बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, उसके बाद से ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच दोस्ती देखी जा रही है। अविनाश की पहली प्रायोरिटी ईशा हैं। यहां दिलचस्प बात यह है कि अविनाश, ईशा को पसंद करते हैं, जबकि ईशा को यह बात पसंद है कि अविनाश उन्हें पसंद करते हैं। दोस्ती के नाम पर ईशा कहीं न कहीं अविनाश के साथ मिलकर गेम खेल रही हैं। इसके अलावा ईशा, अविनाश का फायदा भी उठा रही हैं जिससे वह गेम में बनी रहें।
Main heroine tu hero” 🥰
That hug 🤌😩🔥
---विज्ञापन---They love eo so much period:)#Avisha #AvinashMishra #EishaSingh pic.twitter.com/9DrbIT3p5K
— Uvaish (@MohdUvaish1279) January 6, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Rajat की वजह से बेघर होंगी Chahat Pandey! वजह कर देगी हैरान
संगठन की कैसे बनीं चहेती
ईशा सिंह का गेम शुरुआत से सिर्फ अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और विवियन डीसेना के बीच तक सीमित रहा है। एलिस के एविक्शन के बाद भी ईशा अपने ग्रुप से कभी बाहर नहीं निकलीं। हालांकि दिमाग चलाते हुए ईशा ने रजत दलाल के साथ भाई का रिश्ता जरूर बना लिया। ईशा को पता है कि रजत दिल से चलते हैं और इसका उन्हें फायदा होना तय है। यही गेम ईशा ने विवियन डीसेना के साथ भी खेला और वह दोनों की लाडली बन गईं।
#AvinashMishra ki priority is #EishaSingh #VivianDsena ki priority is #EishaSingh #RajatDalal ki priority is #EishaSingh #Sangathan ki Chugli Priority is #EishaSingh
Bahar logo ki target krne ki priority is #EishaSinghAnd #EishaSingh ki priority is #AvinashMishra #AviSha
— Joy Chakrabarty (JC) (@JC_BiggBoss) January 6, 2025
इसके अलावा ईशा ने शिल्पा शिरोडकर के साथ भी अच्छा कनेक्शन बनाकर रखा और कभी उनके पचड़ों में नहीं पड़ीं। यही वजह है कि शिल्पा के लिए भी ईशा उनकी प्रायोरिटी बन गईं। विवियन बिग बॉस के लाडले हैं, यह सबको पता है लेकिन ईशा हमेशा से कहती आई हैं कि उन्हें बिग बॉस की लाडली बनना है।
बिग बॉस भी बना चुके लाडली
बिग बॉस भी अब ईशा सिंह को अपनी लाडली बना चुके हैं। उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा के अलावा ईशा सिंह भी हैं। इस संगठन के लिए बिग बॉस बायस्ड भी हुए हैं, जो कई बार देखने को मिला है। यही वजह है कि दिग्विजय राठी और कशिश कपूर जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो गए लेकिन ईशा सिंह अभी तक घर में सेफ प्ले कर रही हैं।