---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही टूटी Eisha Singh-Avinash की दोस्ती, राशन टास्क पर हुआ बवाल!

Bigg Boss 18 Eisha Singh Vs Avinash Mishra: 'बिग बॉस 18' में हाल ही में दो दोस्तों के बीच में घमासान देखने को मिला है। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती में दरार आ गई।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 29, 2024 07:19
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Eisha Singh Vs Avinash Mishra: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में ईशा सिंह नई टाइम गॉड बनी हैं जिसके बाद अविनाश और विवियन कहते हुए नजर आते हैं कि इसे तो टाइम गॉड बनाकर गलती कर दी। हालांकि दोनों ईशा को लेकर ये बात मजाक में कहते हैं। लेकिन अब लेटेस्ट प्रोमो में ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती में दरार आते हुए नजर आ रही है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती में दरार

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती सीजन के शुरुआत से ही काफी स्ट्रॉन्ग रही है। दोनों पहले दिन से एक दूसरे के साथ हैं। ईशा सिंह के टाइम गॉड बनने में भी विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का ही सबसे बड़ा हाथ है लेकिन हाल ही में आए प्रोमो में नजर आया है कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। ईशा सिंह अविनाश से कहते हुए नजर आ रही हैं कि मैं टाइम गॉड हूं इस वक्त, जिसपर अविनाश कहते हैं कि तुम बहुत ज्यादा गलत जा रही हो। ईशा ने कहा कि तुम नहीं बताओगे मुझे कि क्या सही है और क्या गलत है। ईशा कहती हैं कि हमारे पास था सारा खाना तूने क्यों दिया उन्हें।

---विज्ञापन---

ईशा की इस बात को सुनकर अविनाश कहते हैं कि तुम मुझे अब परेशान कर रही हो ईशा। जिसपर ईशा कहती हैं कि तूने आज फेवर किया है। इस पर अविनाश जवाब दे ही रहे होते हैं कि ईशा सिंह वहां से उठकर चली जाती हैं।

राशन टास्क को लेकर हुआ विवाद

ईशा और अविनाश की दोस्ती में दरार की असली वजह है राशन टास्क। दरअसल घर में एक राशन टास्क हुआ जिस दौरान अविनाश दिग्विजय को कुछ राशन दे देते हैं जिसपर ईशा काफी भड़क जाती हैं कि अगर वो टाइम गॉड हैं तो उनके हाथ में काफी कुछ था जो वो कर सकती थीं लेकिन अविनाश ने ऐसा नहीं करने दिया। बस इसी पर ईशा सिंह का पारा हाई हो गया।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की महा’फ्लॉप’ फिल्म जिसके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, मेकर्स के डुबो दिए थे करोड़ों

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 29, 2024 07:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें