---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले दिखा Avinash का दोगलापन, एक्सपोज हुआ लाडला

Avinash Mishra Exposed: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले बिग बॉस के नए लाडले यानी अविनाश मिश्रा एक्सपोज हो गए हैं। अब सबके सामने उनका दोगलापन आ गया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 13, 2025 15:34
Share :
Avinash Mishra
Avinash Mishra

Avinash Mishra Exposed: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का फिनाले वीक शुरू हो गया है, अब सिर्फ 5 दिन की दूरी पर ग्रैंड फिनाले है। इससे पहले 14वें हफ्ते में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चाहत पांडेय(Chahat Pandey) का इविक्शन हो गया है। शो को टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जिसमें रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह के नाम शामिल हैं। अविनाश मिश्रा ने फिनाले के करीब आते ही एक बार फिर से अपना दोगलापन दिखाया दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है…

चुम पर लगाया था वुमैन कार्ड खेलने का आरोप

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने ही टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन को फुल सपोर्ट किया था। चुम को चोट लगने की वजह से विवियन को गिल्ट फील हुआ तो उन्होंने असाइनमेंट से हाथ पीछे खींच लिया और चुम को टिकट टू फिनाले में जाने का ऑफर दे दिया। लेकिन चुम ने भी मना कर दिया तो अविनाश और ईशा ने कहा कि चुम ने वुमैन कार्ड खेला और विवियन को गिल्ट फील करवाया। अविनाश ने चुम को बहुत भला बुरा भी कहा, लेकिन अब फिनाले से ठीक पहले उन्होंने ऐसा गेम पलटा कि सभी हैरान हो गए। अब जनता ने उन्हें एक्सपोज कर दिया है, कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उन्होंने अविनाश को आईना दिखाया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के साथ मिलकर Prince Narula ने किया हैरान करने वाला काम, जिसे देख इंप्रेस हो जाएंगे फैन

फिनाले से पहले दिखा अविनाश का दोगलापन

अब अविनाश मिश्रा भी फिनाले से कुछ दिन पहले ऐसे पलटे कि उनका दोगलापन देखकर सभी हैरान हो गए। दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज Kishwer M Rai पर एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने चुम और विवियन से माफी मांगने की इच्छा जताई है। साथ ही फिनाले से पहले वो अपनी गलतियों के लिए पूरे देश से भी माफी मांगना चाहते हैं। पोस्ट में लिखा है कि अविनाश चाहते हैं कि वो चुम, विवियन और पूरे भारत से सॉरी कहें।

---विज्ञापन---

लोगों ने किया ट्रोल

इस पोस्ट पर लोगों ने अविनाश को ट्रोल किया और लिखा-  अगर आप पहले विवियन से असुरक्षित होने और उन्हें नॉमिनेट करने के लिए सॉरी कहें तो कैसा रहेगा!  आगे लिखा- बंदा इतना घमंडी है क्योंकि उसे बिग बॉस की पूरी टीम का समर्थन प्राप्त है!  दरअसल ये सच भी है क्योंकि बीते 2 हफ्ते से वीकेंड का वार में लगातार सलमान खान अविनाश का फुल सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और करणवीर के साथ विवियन डीसेना की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे पहले अविनाश को चाहत को खराब कमेंट करने के लिए सॉरी कहना चाहिए।

ईशा को चाहत और अरफीन को उन्हें जोड़ने और खराब टिप्पणियां करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। ईशा को केवी को पीठ पीछे घटिया नामों से बुलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- सबसे बदतमीज लड़का है ये बिग बॉस का। तीसरे ने लिखा- ईशा अविनाश एक डायलॉग फिनाले में मिलते हैं, ठीक है घमंड सबका टूटता है।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के बेघर होने का जिम्मेदार कौन? इविक्शन के बाद हुआ शॉकिंग खुलासा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 13, 2025 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें