---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के 5 शातिर कंटेस्टेंट जिनका डसा मांगे ना पानी, एक तो पाला बदलने में माहिर

Bigg Boss 18 5 Smart Contestants: 'बिग बॉस 18' के घर में 5 ऐसे कंटेस्टेंट जो बहुत ही स्मार्ट और शातिर खिलाड़ी है, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 25, 2024 10:59
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Smart Contestants: ‘बिग बॉस 18’ के घर में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर में काफी बवाल देखने को मिला है। घर में हुई तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बाद अब शो को देखने में ऑडियंस को और भी ज्यादा मजा आने लगा है। इसी बीच आपको उन 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जो अब तक गेम में बहुत शातिर तरीके से चलते हुए नजर आ रहे हैं।

रजत दलाल

रजत दलाल पहले दिन से ही शो में अपने समीकरण बनाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले वो ईशा सिंह के करीब नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें फिर जब लगा कि नंबर के मामले में करणवीर के पाले में ज्यादा लोग हैं तो वो उस पाले में चले गए। इसके बाद जब उन्होंने करणवीर की गेम कमजोर होते देखी तो उन्होंने एक बार फिर अपना पाला बदल दिया और एक बार फिर से विवियन की साइड पर आ गए। रजत दलाल शो में ऐसे कंटेस्टेंट है जो बार-बार अपने पाले बदल रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिल्पा शिरोडकर 

शिल्पा शिरोडकर ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो किसी को भी गेम में अब तक कोई क्लैरिटी नहीं दे रही हैं। उनके लिए करणवीर ज्यादा अहम है या फिर विवियन, ये उन्होंने आजतक नहीं बताया है। इसी एंगल के ईर्द-गिर्द ही शिल्पा की पूरी गेम घूम रही है। शिल्पा ने अब तक घर में किसी से भी बिगाड़ी नहीं हुई है।

श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका भी जितनी सीधी लगती है वो उतनी है नहीं। अब तक गेम में जिस तरह से वो चलते हुए आ रही हैं वो काफी स्मार्ट मूव है। श्रुतिका भी गेम में करणवीर के ग्रुप के भी करीब होकर चल रही हैं वहीं दूसरे लोगों के साथ भी उनकी बॉन्डिंग ठीक-ठाक है।

दिग्विजय

दिग्विजय राठी पहले ही शो को बाहर से देखकर आए हैं, ऐसे में जाहिर है कि वो बहुत ही स्मार्ट बनकर चल रहे हैं। दिग्विजय ने अब तक गेम में वैसे तो कोई खास स्मार्ट मूव दिखाया नहीं है लेकिन क्योंकि वो रिएलिटी शोज पहले भी कर चुके हैं, इसलिए उनके लिए शातिर कंटेस्टेंट होना लाजमी है।

चाहत पांडे

चाहत पांडे फिलहाल घर में बने किसी भी ग्रुप का पार्ट नहीं है, इसलिए चाहत घर में बहुत कम बार ही किसी के नॉमिनेशन के निशाने पर होती हैं। चाहत सभी के साथ बनाकर चल रही हैं। वो करणवीर, शिल्पा के ग्रुप के साथ भी अच्छी-खासी बातचीत करती हैं, वहीं रजत दलाल और कशिश के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है।

यह भी पढ़ें: 500 करोड़ कमाकर अब Netflix पर नंबर 1 बनी फिल्म, धुआंधार एक्शन से OTT पर दहाड़

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 25, 2024 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें