---विज्ञापन---

भोजपुरी

लहंगा, चोली और साड़ी के बाद सलवार पर आया भोजपुरी सॉन्ग, पवन सिंह ने चांदनी सिंह के साथ उड़ाया गर्दा

Bhojpuri Song: भोजपुरी में अक्सर लहंगा, चोली और साड़ी पर गाने सुने होंगे. ऐसे में पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी सलवार पर गाना लेकर आई है, जिसमें दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. देखिए वीडियो.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 10, 2026 13:53
Pawan Singh, Pawan Singh New Bhojpuri Song, Pawan Singh latest Bhojpuri Song
पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'सलवरवा लाले हो लाल'. (Photo- Youtube)

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज की अक्सर आलोचना उसकी फूहड़ता और दो -भाषीय शब्दों के इस्तेमाल की वजह से होती है. भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अक्सर लहंगा, चोली, साड़ी, ढोढ़ी, लिपिस्टिक, जीजा-साली और भौजी पर गाने सुने होंगे. अधिकतर गाने भी इसी पर होते हैं. इसी बीच अब पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी नए गाने को लेकर चर्चा में हैं. दोनों सलवार पर अपना नया भोजपुरी सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसके बोल ‘सलवरवा लाले हो ला’ है.

पवन सिंह और चांदनी सिंह का भोजपुरी सॉन्ग ‘सलवरवा लाले हो लाल’ को सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है. आपने पवन सिंह का ‘लाल घाघरा’ सुना होगा लेकिन अब वह लाल सलवार से छा गई हैं. उनका गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है, जिसे एक मिलियन से ज्यादा बार महज एक ही दिन में देखा जा चुका है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Prime Video की 2 घंटे 20 मिनट की मूवी, जो रिलीज होते ही बनी सिरदर्द! ‘भाभी 2’ भी नहीं बचा सकी फिल्म की लाज

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा पवन सिंह का भोजपुरी गाना

आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. उनका गाना यूट्यूब की म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में 20वें नंबर पर महज एक ही दिन में आ गया है. इतना ही नहीं, रील्स पर भी पवन सिंह का गाना छाया हुआ है. इस गाने में पवन सिंह और चांदनी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. साथ ही दोनों के डांस मूव्स भी शानदार हैं.

---विज्ञापन---

पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग ‘सलवरवा लाले हो लाल’

यह भी पढ़ें: 2026-27 में रिलीज होंगी 9 पैन-इंडिया फिल्में, शाहरुख खान से लेकर अल्लू अर्जुन तक का दिखेगा जलवा

गौरतलब है कि भोजपुरी गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ को पवन सिंह के साथ ही शिल्पी राज ने गाया है. इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. कोरियोग्राफर सन्नी सोनकर हैं. बता दें कि पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी को पहली भी कई बार स्क्रीन पर साथ में कई गानों में रोमांस करते हुए देखा गया है.

First published on: Jan 10, 2026 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.