---विज्ञापन---

भोजपुरी

30 लाख में बनी भोजपुरी फिल्म, कमाए 54 करोड़, मनोज तिवारी का छलका का दर्द, कहा- ‘अवॉर्ड तक नहीं दिया’

इंडियन नेशनल सिने अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपनी फिल्म के लिए अवॉर्ड ना मिलने का दुख जताया. उन्होंने बताया कि इसके लिए राइटर और डायरेक्टर तक को सम्मानित नहीं किया गया.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 8, 2026 14:31
Manoj Tiwari, Manoj Tiwari Expresses Pain for Not Getting Award
मनोज तिवारी. (Photo- Manoj Tiwari/Insta)

भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. वह अभिनेता के साथ ही अब बीजेपी नेता बन चुके हैं. अक्सर किसी ना किसी मुद्दे और बयानं की वजह से सुर्खियों में रहते हैं लेकिन, अब उन्होंने अपनी एक भोजपुरी फिल्म को लेकर बात की है और दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनकी एक फिल्म 30 लाख में बनी थी और कमाई 54 करोड़ की थी फिर भी किसी को अवॉर्ड नहीं दिया गया. चलिए बताते हैं पूरा माजरा.

दरअसल, मनोज तिवारी हाल ही में आयोजित हुए इंडियन नेशनल सिने अकेडमी अवॉर्ड्स (INCA) में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ की. उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में अपनी सुपरहिट फिल्म का जिक्र किया और बताया कि उनकी एक भोजपुरी फिल्म 30 लाख रुपये में बनी थी और इसने 54 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ना तो डायरेक्टर कोई अवॉर्ड दिया गया और ना ही राइटर को मिला. उन्होंने भरोसा जताया कि INCA के बहुत बड़ा कदम है और ये और भी बड़ा बनेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘प्लान नहीं किया था…’, 2026 में टीवी की आनंदी के घर आने वाला है नया मेहमान? अविका गौर ने दिया हिंट

मनोज तिवारी ने किस फिल्म का किया जिक्र?

मनोज तिवारी का ये स्टेटमेंट वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि एक्टर ने अपनी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ की बात की है, जिसे 2003 में रिलीज किया गया था और ये उस समय भोजपुरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था और ब्लॉकबस्टर रही थी. इसमें मनोज के साथ एक्ट्रेस रानी चटर्जी लीड रोल में थीं. हालांकि, अपनी हालिया स्पीच में एक्टर ने इस फिल्म का नाम नहीं लिया लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बात इसी फिल्म की हो रही थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ’10वीं-12वीं साथ में की…’, MasterChef India 9 की इस कंटेस्टेंट ने बेटे संग पूरी की पढ़ाई, अब 80 मर्दों में अकेली हैं शेफ

65 तक बॉक्स ऑफिस पर किया था राज

आपको बता दें कि मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर 65 हफ्तों तक राज किया था. थिएटर में इसके करीब सभी शोज हाउसफुल रहे थे. फिल्म मे रानी चटर्जी और मनोज तिवारी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: ‘एक-दो महीने में…’, Pawan Singh ने गुपचुप रचाई तीसरी शादी? चाचा ने बताई सच्चाई

रानी चटर्जी ने लगाए थे मनोज तिवारी पर आरोप

गौरतलब है कि रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और वह मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनकी मनोज तिवारी के साथ ये पहली फिल्म थी. रानी ने सालों बाद एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी पर आरोप भी लगाए थे कि इस फिल्म के बाद एक्टर ने उनके साथ काम नहीं किया. बल्कि उन्हें फिल्मों से भी बाहर करवा दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने महिला प्रधान फिल्में करने के बारे में सोचा था. एक्ट्रेस ने उनके साथ भेदभाव की बात भी कही थी.

First published on: Jan 08, 2026 02:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.