---विज्ञापन---

भोजपुरी

New Year 2026: भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, देखिए पवन सिंह-खेसारी लाल के सॉन्ग्स की लिस्ट

New Year's Party Playlist: न्यू ईयर हो या फिर कोई भी वेकेशन भोजपुरी में हर सेलिब्रेशन के लिए धुआंधार गाने हैं. भोजपुरी गानों के बिना तो कोई भी पार्टी अधूरी मानी जाती है. ऐसे में नए साल 2026 के जश्न के लिए आपको पवन सिंह और खेसारी लाल के गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 1, 2026 20:20
New Year's Party Playlist
नए साल 2026 के लिए बेस्ट भोजपुरी सॉन्ग्स. (File photo)

2025 के अंत के साथ ही नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. लोगों ने नए साल का वेलकम बाहें फैलाकर किया. किसी ने दोस्त और परिवार के साथ विदेशों में वेकेशन मनाया तो किसी ने अपने घर पर ही परिवार के साथ वेलकम किया. ऐसे में अभी नए साल का जश्न खत्म नहीं हुआ है. इसका फीवर तो एक हफ्ते या ये पूरा महीना ही चलने वाला है. कोई जश्न हो और भोजपुरी गाने ना बजे तो फिर वो जश्न ही क्या. रंग फीका सा लगता है. ऐसे में आज आपको पवन सिंह और खेसारी लाल के गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसे पार्टी के लिए अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. देखिए लिस्ट…

वो हिलाएगी कमर न्यू ईयर में

खेसारी लाल यादव का न्यू ईयर 2026 की पार्टी वाला सॉन्ग नए साल के मौके पर रिलीज किया गया. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ ही शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, वीडियो को खेसारी लाल के साथ ही रिया शारदना पर फिल्माया गया है. गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया.

---विज्ञापन---

सॉरी सॉरी

पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी का भोजपुरी सॉन्ग ‘सॉरी सॉरी’ टॉप हिट सॉन्ग्स में से एक है. काजल और पवन के इस सॉन्ग के वीडियो को 102 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में दोनों भोजपुरी स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. आपको बता दें कि ये भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का गाना है.

राजा रंगबाज

पवन सिंह का हालिया रिलीज भोजपुरी सॉन्ग ‘राजा रंगबाज’ को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह के साथ खुशी कक्कड़ ने गाया है. दोनों की आवाज में ये गाना कमाल का लगता है. वीडियो को खुशी तिवारी पर फिल्माया गया है. ये न्यू ईयर पार्टी के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है.

---विज्ञापन---

पलंग सागवान के

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग ‘पलंग सागवान के’ को साल 2022 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जो कि भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में फिल्माया गया था. इस गाने के वीडियो को 573 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये यूट्यूब का हिट गाना है.

राजा जी के दिलवा

पवन सिंह और क्वीन शालिनी का गाना ‘राजा जी के दिलवा’ इन दिनों रील्स पर खूब पॉपुलर है. इस गाने को यूट्यूब पर 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में दोनों कलाकारों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. पार्टी के लिए ये गाना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिसे पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह ने गाया है.

First published on: Jan 01, 2026 08:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.