---विज्ञापन---

‘सलाम वेंकी’ के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं काजोल, जानें क्या है स्टोरी

मुंबई: बी-टाउन ब्यूटी काजोल देवगन जल्द ही अपने अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए किरदार से फैंस को रू-ब-रू करवाते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इस तस्वीर पर नजर डालें तो काजोल लाल साड़ी में देखी जा सकती हैं, इसी के साथ वो व्हीलचेयर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 10, 2022 23:22
Share :
'सलाम वेंकी' के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं काजोल, जानें क्या है स्टोरी
'सलाम वेंकी' के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं काजोल, जानें क्या है स्टोरी

मुंबई: बी-टाउन ब्यूटी काजोल देवगन जल्द ही अपने अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने नए किरदार से फैंस को रू-ब-रू करवाते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर किया।

इस तस्वीर पर नजर डालें तो काजोल लाल साड़ी में देखी जा सकती हैं, इसी के साथ वो व्हीलचेयर पर बैठे एक आदमी को सब्जियों से भरे बैग के साथ धक्का देते देखी जा सकती हैं। दोनों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान है। एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा- “एक बड़ी जिंदगी का बड़ा सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है! #SALAAMVENKY का ट्रेलर 14 नवंबर को रिलीज होगा! 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में सुजाता और वेंकटेश की अविश्वसनीय यात्रा को देखें!”

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ये है वो खूबसूरत मॉडल जिसकी वजह से टूटा शोएब-सानिया का घर, देखें तस्वीरें

इस तस्वीर पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ में उनके पति अजय देवगन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “सलाम वेंकी पर बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। यह भावनात्मक रूप से चार्ज और मनोरंजक होने वाला है। बधाई हो @kajol @revathyasha @vishaljethwa06 @rahulbose7 @simplyrajeev @aahanakumra।”

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/CkxUgD7qA-9/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं एक फैन ने लिखा- ‘इंतजार नहीं कर सकता, बधाई और शुभकामनाएं’। दूसरे ने कैमेंट किया- ‘यह एक बड़ी हिट होने जा रही है’। एक अन्य ने लिखा- ‘यह बहुत अच्छा लग रहा है’। आपको बता दें कि कहानी एक वीर मां पर आधारित है, जिसने दृढ़ता के साथ सबसे कठिन परिस्थितियों को पार किया।

अभी पढ़ें अमेरिका वापस लौटीं Priyanka Chopra, एक हफ्ते बाद बेटी मालती से यूं मिलीं एक्ट्रेस

‘सलाम वेंकी’ का निर्माण सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा ने BLIVE प्रोडक्शंस और RTAKE स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। इसका निर्देशन रेवती ने किया है। इसमें रेवती आशा केलुन्नी, विशाल एन जेठवा, अहाना एस कुमरा, राहुल बोस और राजीव खंडेलवाल भी नजर आएंगे। काजोल आखिरी बार 2021 में मिथिला पालकर और तन्वी आजमी के साथ त्रिभंगा में नजर आई थीं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 10, 2022 07:29 PM
संबंधित खबरें