---विज्ञापन---

B Praak की किस बात से आज तक नाराज हैं वाइफ? सिंगर ने किया दिल तोड़ देने वाला खुलासा

B Praak: बी प्राक ने रिवील किया है कि उनकी पत्नी कई साल से उनसे खफा हैं। इस नाराजगी का कारण उनके बच्चे के निधन से जुड़ा है। इस बारे में बात करते हुए सिंगर के आंसू तक छलक उठे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 14, 2024 19:15
Share :
B Praak
B Praak

B Praak: मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक का नाम जब भी सुनाई देता है तो बैकग्राउंड में उदासी भरे गाने खुद ही सुनाई देने लगते हैं। बी प्राक ने ‘मन भरेया’ और ‘किस्मत’ जैसे आइकोनिक गाने दिए हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी आवाज में ही वो जादू है कि अच्छे-अच्छे दुख में डूब जाते हैं। लेकिन सिंगर की जिंदगी में क्या दुख आए हैं क्या आप उनके बारे में जानते हैं? खुद बी प्राक ने अब अपने हालिया इंटरव्यू में जिंदगी के उन उतार-चढ़ाव की बातें कीं, जिसके बाद सिंगर की आंखें तक नम हो गईं।

बी प्राक पर जब टूटा दुखों का कहर

सिंगर बी प्राक ने रिवील किया है कि एक ऐसी बात है जिसकी वजह से उनकी बीवी सालों से उनसे नाराज हैं। वो चाहकर भी पति को माफ नहीं कर पा रही हैं। जब आप इस नाराजगी की वजह जानेंगे तो आपका दिल भी चूर-चूर हो जाएगा, बिल्कुल उसी तरह जैसे ये किस्सा बताते हुए खुद सिंगर बी प्राक का हो गया। अपनी पत्नी मीरा बचन (Meera Bachan) के बारे में बात करते हुए बी प्राक ने शॉकिंग खुलासा किया है। बी प्राक ने बताया कि साल 2021 और 2022 उनके लिए कितना मुश्किल रहा।

---विज्ञापन---

बेटे के निधन से सिंगर हुए भावुक

उन्होंने बताया कि कैसे पहले उनके चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि उनके पिता भी उन्हें छोड़कर चले गए। फिर साल 2022 में उनका दूसरा बेटा भगवान को प्यारा हो गया। इस दौरान उनके घर का जो माहौल हो गया था वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता। वो चाहते हैं कि ऐसा वक्त कभी किसी की जिंदगी में न आए। बी प्राक ने कहा कि जून में जब उनके बच्चे का निधन हुआ तो उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह पलट गई। उन्हें समझ नहीं आता था कि वो अपनी पत्नी को कैसे समझाएं? डॉक्टर्स ने जब सिंगर को पूरा मामला बताया था तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘Shah Rukh, Salman और Akshay में नहीं है शालीनता’, Shaktimaan की कास्टिंग पर क्या कह गए मुकेश खन्ना?

बीवी ने नहीं देखी बच्चे की शक्ल

सिंगर तो बस पत्नी को तसल्ली देते रहे क्योंकि उन्हें पता था कि मीरा बच्चे की मौत का गम झेल नहीं पातीं। बी प्राक ने इमोशनल होते हुए बताया है कि अगर जिंदगी में उन्हें कुछ भारी लगा है तो वो अपने बच्चे की लाश। बी प्राक बोले कि उससे भारी चीज उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं उठाई। इसके बाद जब सिंगर हॉस्पिटल पहुंचे तो मीरा ने उन्हें देखकर बोला कि ‘दफना आया न? मुझे दिखा तो देते।’ सिंगर बोले उस पल हमने सब कुछ गंवा दिया था और मेरी पत्नी आज तक इस बात के लिए नाराज है कि उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी। लेकिन सिंगर अपनी पत्नी को नहीं खो सकते थे और अगर वो उस बच्चे को देख लेतीं तो वो नहीं बच पातीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 14, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें