---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कोई और बड़ी खबर है….’, बालिका-वधू एक्ट्रेस अविका गौर ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Avika Gor Pregnancy Rumor: अविका गौर अपनी प्रेग्नेंसी रूमर को लेकर खबरों के बाजार में तेजी से घूम रहा था. तभी एक्ट्रेस ने खुद इस बात पर अपनी सफाई दी और इस खबर को झूठ बताया है. लेकिन साथ में किसी और नई चीज के बारे में इशारा भी दिया है. आइए जानते हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 9, 2026 19:00
Avika Gor pregnancy rumors,
अविका गौर प्रेग्नेंसी अफवाह

Avika Gor Big Announcement: हाल फिलहाल बालिका-वधू एक्ट्रेस अविका गौर और उनके पति को लेकर इस खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. 4 महीने पहले दोनों शादी शुदा बंधन में बंधे, जिसके बाद अविका की प्रेग्नेंसी का रूमर तेजी से फैल गया. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात को सिरे से नकार दिया है और इसे झूठ बताया है. लेकिन इस रूमर की सफाई देते हुए उन्होंने किसी और बड़ी खबर की तरफ इशारा भी किया है. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जन नायकन’ की रिलीज पर संकट के बादल, मद्रास हाईकोर्ट ने सर्टिफिकेट वाले फैसले पर लगाई रोक

---विज्ञापन---

अविका का प्रेग्नेंसी रूमर कैसे फैला?

अविका एक्टिंग के साथ व्लॉगिंग भी करती हैं. इससे उनका अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ाव उनके जीवन की हर छोटी बड़ी घटना को लोगों से जोड़े रखता है. इसी बीच अविका और उनके पति अपनी नई नई शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात कर रहे थे. तभी मिलिंद का नर्वस लेकिन एक्साइटमेंट वाला लुक देखकर लोगों ने गलत अंदाजा लगा लिया और प्रेग्नेंट होने की अफवाह फैल गई. हालांकि, एक्ट्रेस ने अब खुद इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे बेबुनियाद बताया है.

‘कोई और बड़ी खबर’ क्या है?

टेली टॉक इंडिया से बातचीत के दौरान अविका ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को तो झूठा बता दिया, मगर किसी और दूसरी खबर पर इशारा किया है. कहा कि- ‘इसके अलावा कोई और खबर है, क्या है वो हम जल्द बताएंगे.’ इस दूसरी बड़ी खबर से फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘क्या आप समझ रही हैं?….’, आवारा कुत्तों के मामले में शर्मिला टैगोर को पड़ी सुप्रीम कोर्ट की फटकार

अविका और मिलिंद की शादी

अविका और मिलिंद, 2022 में पहली बार हैदराबाद में मिले थे. पहले इनकी दोस्ती हुई, फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर जून 2025 में दोनों की सगाई हो गई. इसके बाद इन दोनों ने पति पत्नी और पंगा रियलिटी शो में हिस्सा लिया, जहां पर 30 सितंबर 2025 को उन्होंने सेट पर अपनी शादी के फेरे लिए. इसमें उस शो के सभी कंटेस्टेंट थे.

यह भी पढ़ें: ‘बैंक अकाउंट खाली…’, तलाक और एलिमनी पर माही विज का फूटा गुस्सा, बच्चों की परवरिश पर कही बड़ी बात

First published on: Jan 09, 2026 07:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.