---विज्ञापन---

Avatar: The Way of Water Trailer: अवतार से भी ज्यादा भव्य और शानदार होगी अवतार 2, यहां देखें ट्रेलर

मुंबई: दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक ‘अवतार’ (Avatar) अपने दूसरे भाग को रिलीज करने के लिए पूरी तरह है। साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) के मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। अभी पढ़ें – Bigg […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 3, 2022 22:19
Share :
Avatar: The Way of Water Trailer: अवतार से भी ज्यादा भव्य और शानदार होगी अवतार 2, यहां देखें ट्रेलर
Avatar: The Way of Water Trailer: अवतार से भी ज्यादा भव्य और शानदार होगी अवतार 2, यहां देखें ट्रेलर

मुंबई: दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक ‘अवतार’ (Avatar) अपने दूसरे भाग को रिलीज करने के लिए पूरी तरह है। साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) के मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Tina Datta ने Shalin Bhanot के लिए बताई अपनी फीलिंग, Unseen Shot में हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

इस फिल्म ने साल 2009 की रिलीज ‘अवतार’ की फॉलोअप फिल्म के रूप में प्रशंसकों के बीच काफी हलचल पैदा कर रखी है। अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक ट्रेलर (Avatar: The Way of Water Trailer) जारी कर दिया है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का ट्रेलर आकर्षक और भावनात्मक रूप से काफी लुभावना दिख रहा है। जेम्स कैमरून ने इस साइंस फिक्शन ड्रामा ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को लिखा और निर्देशित किया है।

---विज्ञापन---

‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने प्रशंसकों की दिलचस्पी जगाने के लिए इसका ट्रेलर पोस्ट किया। दो मिनट से अधिक लंबी इस क्लिप में वापस पेंडोरा की सैर करने को मिलती और कई प्रसिद्ध दृश्यों से परिचित कराती है। ट्रेलर के अनुसार, फिल्म का फोकस सुली परिवार के प्रयासों पर होगा जो एक गंभीर खतरे से बचने के प्रयास में जुटे हैं।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Abdu Rozik बने घर के नए कप्तान, गौतम हुए घर से बेघर

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के बारे में

2009 के अवतार के दूसरे भाग के रूप में इस फिल्म का नाम अवतार द वे ऑफ वॉटर रखा गया है। पहले पार्ट के मुकाबले इसे बड़ा और बेहतर बताया जा रहा है। अवतार: द वे ऑफ वॉटर के मुख्य कलाकारों में केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर और एडी फाल्को शामिल हैं। फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्ततक देगी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 03, 2022 03:53 PM
संबंधित खबरें