---विज्ञापन---

Ashneer Grover ने फिर दिखाया ‘दोगलापन’, Salman Khan से बेइज्जत होकर अकल आई ठिकाने

Ashneer Grover Praises Salman Khan After Bigg Boss 18 Shoot: हाल ही में 'बिग बॉस 18' के सेट पर सलमान खान ने बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर के दोगलेपन पर जमकर वार किया था, अब बिजनेसमैन ने सलमान खान के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 18, 2024 22:05
Share :
Ashneer Grover
Ashneer Grover

Ashneer Grover Praises Salman Khan After Bigg Boss 18 Shoot: ‘बिग बॉस’ सीजन 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में पिछले हफ्ते शो के होस्ट सलमान खान और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व शार्क अश्नीर ग्रोवर के बीच दिलचस्प बात हुई। सलमान ने अश्नीर के दोगलेपन को लेकर उन्हें जमकर लताड़ लगाई तो सोशल मीडिया पर अश्नीर को इसके बाद काफी ट्रोल किया गया। अब अश्नीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान के साथ हुई इस मुलाकात का जिक्र किया है, साथ ही उनके इस पोस्ट से अब उनका दोगलापन एक बार फिर जाहिर हो गया है।

अश्नीर ग्रोवर ने की सलमान की तारीफ 

अश्नीर ग्रोवर ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के शूट के बारे में बताते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि अब फाइनली भाई के साथ मेरी एक तस्वीर है। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान को टैग करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं। उन्होंने लिखा कि सलमान खान एक बहुत अच्छे होस्ट हैं। सलमान खान के साथ मेरी मुलाकात काफी अच्छी रही। मुझे लगता है कि इस बार शो के एपिसोड की टीआरपी काफी अच्छी आई होगी।

---विज्ञापन---

अश्नीर ग्रोवर ने पोस्ट में क्या लिखा? 

सलमान खान की तारीफ करते हुए अश्नीर ग्रोवर ने लिखा- ‘उम्मीद है कि आपने बिग बॉस का वीकेंड का वार अच्छे से देखा होगा! मुझे बहुत मजा आया और मुझे पूरा यकीन है कि उस खास एपिसोड को जबरदस्त टीआरपी और व्यूवरशिप मिली होगी। वैसे सारी बातें सच हैं- सलमान खान एक बेहतरीन होस्ट और अभिनेता हैं। सलमान बिग बॉस के लिए क्या सही है, वो अच्छे से जानते हैं। मैंने हमेशा सलमान के आत्मविश्वास और बिजनेस सेंस की तारीफ की है, उनके बारे में कभी भी कुछ भी बुरा नहीं कहा। मेरी डील के आंकड़े हमेशा सही होते हैं। मई 2019 में JW Marriott जुहू में एक एक्सक्लूसिव मीटिंग के दौरान सलमान से 3 घंटे ब्रांड कोलैबरेशन के सिलसिले में मिला था (ठीक है अगर उन्हें मुझे याद नहीं है, उस समय मैं पब्लिक फिगर नहीं था, वो बहुत से लोगों से मिलते हैं) और आखिरकार मेरे पास उनके साथ एक फोटो है, जो पहले नहीं थी।’

वीकेंड का वार पर सलमान ने लगाई क्लास 

आपको बता दें जब अश्नीर शो पर पहुंचे थे तो सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी, उन्होंने कहा था कि मेरी तो आपसे कभी मुलाकात नहीं हुई, फिर आपने कैसे मुझे लेकर झूठे बयान दे दिए। इस पर अश्नीर ग्रोवर ने कहा था शायद पॉडकास्ट में वो जो कहना चाह रहे थे वो वैसा आया नहीं था। सलमान खान के सामने अश्नीर ग्रोवर की पूरी हेकड़ी निकल गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘Kashmera Shah बोल भी नहीं पा रहीं’, भाभी के एक्सीडेंट के बाद ननद Arti Singh ने दिया हेल्थ अपडेट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 18, 2024 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें