---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Ba***ds of Bollywood के 5 किरदार जो बने सीरीज की जान, एक्टिंग और ह्यूमर से हो जाएंगे इंप्रेस

The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के पांच किरदार ऐसे हैं जिन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस किरदार का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 20, 2025 11:39
the bads of bollywood, aryan khan, bobby deol
'द बैड्स आफ बॉलीवुड' में इन 5 किरदानों ने जीता दिल

The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टेड वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. 7 एपिसोड्स से सजी ये वेब सीरीज आते ही नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. सीरीज की कास्ट की भी खूब तारीफ हो रही है. ऑडियंस मूवी की कास्ट पर खूब प्यार लूटा रही है. वहीं आज हम आपको इस सीरीज के उन 5 किरदारों के बारे में बताने वाले हैं जो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की जान हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और ह्यूमर से ऑडियंस को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से किरदार शामिल हैं?

आसमान सिंह

आसमान सिंह ही इस सीरीज का लीड किरदार है. आसमान का किरदार लक्ष्य लालवानी ने निभाया है. सीरीज में दिखाया है कि लक्ष्य एक न्यू-कमर एक्टर होते हैं जिन्हें एक बड़ी फिल्म मिल जाती है. इसके बाद उनकी लाइफ में बहुत कुछ मुश्किलें आती हैं. मुश्किलें आसमान सिंह सुलझाते हैं लेकिन आपको हर पल कॉमेडी का डोज ही मिलेगा. लक्ष्य सीरीज में काफी बढ़िया लगे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Ba**ds Of Bollywood; बॉलीवुड के काले सच से पर्दा उठाती है आर्यन खान की सीरीज, क्या भुना पाएंगे शाहरुख खान की लिगेसी?

---विज्ञापन---

परवेज

परवेज का किरदार राघव जुयाल ने निभाया है और जब भी स्क्रीन पर राघव आए ऑडियंस के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान ही लेकर आए. किल में विलेन का खूंखार किरदार निभाने के बाद कॉमिक अवतार में राघव को देखना काफी अच्छा लगा. वहीं किल में लक्ष्य और राघव ने जहां दुश्मनों का किरदार निभाया था, वहीं इस सीरीज में दोनों ने जिगरी दोस्ती निभाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया.

अवतार सिंह

आर्यन खान की सीरीज में अवतार सिंह का किरदार मनोज पाहवा ने निभाया है. मनोज ने इमोशनल सीन से लेकर कॉमिक सीन तक अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है. अवतार सिंह ने सीरीज में एक स्ट्रगलिंग सिंगर की लाइफ जी है. वहीं उनकी जर्नी को देखकर पता चलता है कि कैसे स्ट्रगलिंग एक्टर्स और सिंगर्स के लिए इंडस्ट्री में ब्रेक मिलना मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें: ये 5 Points आर्यन खान की The Ba**ds of Bollywood देखने पर कर देंगे मजबूर

अजय तलवार

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल ने सुपरस्टार अजय तलवार का किरदार निभाया है. इंडस्ट्री में जो एक जाना-माना नाम होते हैं. वहीं वो अपनी बेटी करिश्मा तलवार का हिट डेब्यू बनाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. हम ये भी बोल सकते हैं कि अजय तलवार का किरदार सीरीज में एक ग्रे किरदार होता है. जो बाकी लोगों के लिए तो अच्छे होते हैं लेकिन बेटी के साथ मूवी में नजर आने वाले आसमान सिंह से काफी चिढ़ते हैं. हालांकि सीरीज के क्लाइमैक्स में इसका भी राज खुलता है कि वो आसमान सिंह को अपने बेटी करिश्मा से क्यों दूर रखते हैं.

गफूर

सीरीज का मोस्ट फनी किरदार गफूर ही है। ये किरदार अरशद वारसी ने निभाया है. गूफर एक अंडरवर्ल्ड डॉन होते हैं जो आसमान सिंह के साथ मूवी बनाना चाहते हैं. हालांकि अरशद वारसी का ये किरदार कुछ ही टाइम के लिए स्क्रीन पर नजर आता है लेकिन इस अरशद ने अपनी एक्टिंग से सबको फेल कर दिया. वहीं उनकी एंट्री पर एक म्यूजिक ट्रैक चलता है जो गूफर की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देता है.

मूवी की कास्ट और कैमियो

सीरीज में इन पांच स्टार्स के साथ-साथ आन्या सिंह, साहेर बाम्बा, मोना सिंह गौतमी कपूर और रजत बेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं इनके साथ-साथ सीरीज में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, बादशाह, करण जौहर और राजकुमार राव जैसे सितारों का भी कैमियो है.

First published on: Sep 20, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.