---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ba***ds Of Bollywood के प्रीव्यू लॉन्च में इमोशनल हुए SRK, बेटे आर्यन के लिए क्या बोले किंग खान?

Aryan Khan: शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के डेब्यू शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में इमोशनल हो गए। इस दौरान एक्टर ने बेटे के लिए स्पेशल स्पीच भी दी। चलिए आपको भी बताते हैं किंग खान ने क्या कुछ कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 21, 2025 08:22

Aryan Khan: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने भी बॉलीवुड में कदम रख दिया है। हालांकि वो एक्टर बनकर नहीं बल्कि फिल्ममेकर बनकर इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में उनके अपकमिंग शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च इवेंट हुआ। जहां शो की कास्ट से लेकर आर्यन खान के पैरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान शामिल हुए। शाहरुख और गौरी ने आर्यन के साथ स्टेज भी शेयर किया। वहीं इस स्पेशल मौके पर शाहरुख आर्यन को देखकर काफी इमोशनल हो गए है। मीडिया के सामने एक खास स्पीच देते हुए उन्होंने अपने बेटे आर्यन पर गर्व जताया। चलिए आपको भी बताते हैं शाहरुख खान ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर सुहाना ने शेयर किया खास पोस्ट, क्या बोलीं एक्टर की लाडली?

---विज्ञापन---

बेटे के लिए शाहरुख ने की ओपनिंग

शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन के लिए इस इवेंट की ओपनिंग की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए एक बहुत प्यारी सी स्पीच दी। शाहरुख ने कहा कि मैं मुंबई की इस पावन धरती का शुक्रगुजार हूं। जिसने मुझे 30 साल तक ऑडियंस को एंटरटेन करने का मौका दिया। वहीं आज बेहद खास दिन है क्योंकि इसी पावन धरती पर मेरा बेटा भी अपना पहला कदम रखने जा रहा है।

क्या बोले किंग खान?

किंग खान ने आगे कहा कि अब वो कुछ देर बार आप लोगों के सामने आएगा तो अगर आपको उसकी बातें अच्छी लगे तो तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाएं। जितना प्यार आपने मुझे इन 30 सालों में दिया है उसका 150% प्यार आप मेरे बेटे पर भी इस्तेमाल करें। वहीं इसके बाद आर्यन खान स्टेज पर आए और मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान शाहरुख उन्हें देखकर काफी भावुक हो गए और उन्होंने आर्यन को गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर भी पिता-बेटे का ये खास पल काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

शो में कौन-कौन आएगा नजर?

बता दें आर्यन खान के डायरेक्शन में बना ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ शो नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगा। इसमें कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे। इनमें साहेर बम्बा, मनोज पाहवा, बॉबी देओल, लक्ष्य, मनीष चौधरी, मोना सिंह, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव से आर्यन खान तक, Google Trends में क्यों आए ये 6 नाम?

First published on: Aug 21, 2025 07:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.